Surface Pro X 2021 को कस्टम-बिल्ड माइक्रोसॉफ्ट प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह भारत में सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन रीटेलर्स के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध है। टेक जाइंट ने सितंबर महीने में लेटेस्ट Windows 11 बेस्ड टैबलेट के रूप में Surface Pro X Wi-Fi मॉडल को लॉन्च किया था। Wi-Fi Surface Pro X 2021 वेरिएंट में 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.0 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह Artificial intelligence और Neural engine से लैस है। नए Microsoft Surface Pro X 2021 को लेकर कहा गया है कि यह मौजूदा मॉडल के रूप में इम्प्रूव्ड परफोर्मेंस प्रदान करेगा।
Microsoft Surface Pro X 2021 price in India, availability
Microsoft Surface Pro X 2021 को Microsoft SQ1 प्रोसेसर और Microsoft SQ2 प्रोसेसर के साथ भारत में
उपलब्ध करा दिया गया है। यह फ्लेटिनम फिनिश में मिलेगा। यह सभी Wi-Fi-only मॉडल्स हैं।
बिजनेस लाइनअप के लिए Microsoft SQ1 से लैस Surface Pro X 2021 मॉडल के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 94,599 रुपये है। मॉडल के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,13,299 रुपये है। Microsoft SQ2 के साथ Surface Pro X 2021 के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,31,799 रुपये है। वहीं, इसका 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,50,499 रुपये में मिलता है।
ग्राहक के लिए Microsoft SQ1 से लैस Surface Pro X 2021 मॉडल के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 93,999 रुपये है। सरफेस प्रो कीबोर्ड और सिग्नेचर टाइप कवर अलग-अलग बेचे जाएंगे।
नए सरफेस प्रो एक्स को भारत में आज से खरीदा जा सकता है। Reliance Digital पर इसकी
सेल शुरू हो चुकी है।
Microsoft Surface Pro X 2021 specifications
Surface Pro X 2021 विंडो 11 पर काम करता है, जिसमें 13 इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले के साथ 2,880x1,920 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। सरफेस प्रो एक्स 2021 का ऑक्टा-कोर 1Microsoft SQ1/Microsoft SQ2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे क्वालकॉम द्वारा को-डेवलप किया गया है। इसमें आपको 16 जीबी LPDDR4x रैम और 512GB SSD स्टोरेज मौजूद है। ग्रापिक्स के लिए यह डिवाइस Microsoft SQ 1 Adreno 685 जीपीयू या Microsoft SQ 2 Adreno 690 GPU से लैस है।
Microsoft का दावा है कि नए सरफेस प्रो एक्स 2021 सबसे पतला और सबसे किफायती 13 इंच का सरफेस डिवाइस है। इसमें इन-बिल्ट वाई-फाई दिया गया है।
इस डिवाइस में 5.0 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसके साथ 1080p HD वीडियो सपोर्ट मिलता है।
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑनबोर्ड न्यूरल इंजन के साथ इसका आई कॉन्टैक्ट फीचर यूज़र्स को वीडियो कॉल पर अपनी नजर को एडजस्ट करने में मदद करता है। इसमें डुअल फार-फील्ड स्टूडियो माइक्स और ऑप्टिमाइज़ स्पीकर्स मौजूद हैं। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो एक्स में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक मैग्नेटिक सर्फलिंक शामिल हैं।
सेंसर के लिए इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद हैं। इसमें दो स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड दिया गया है। यह डिवाइस सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसका डायमेंशन 287x208x7.3mm और वज़न 774 ग्राम है।