लेनोवो ने भारत में इपने टू-इन-वन योगा बुक को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं। इस इवेंट में कंपनी अपने 'सबसे पतले' लैपटॉप को देश में पेश करेगी। याद दिला दें, लेनोवो ने इसी साल आईएफए 2016 में टू-इन-वन योगा बुक लॉन्च किया था। इसे एंड्रॉयड व विंडोज़ दोनों वर्ज़न में लॉन्च किया गया था।
लेनोवो योगा बुक (एंड्रॉयड) की कीमत 499 यूरो (करीब 37,300 रुपये) है और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। वहीं
योगा बुक (विंडोज़) की कीमत 599 यूरो (करीब 44,700 रुपये) है और यह विंडोज़ 10 प्रो पर चलता है। अभी तक कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि भारत में दोनों वर्ज़न उपलब्ध होंगे या नहीं।
लेनोवो का योगा बुक एक हाइब्रिड डिवाइस है और यह हालो कीबोर्ड व रियल-पेन एक्सेसरी के साथ आता है। हालो कीबोर्ड एक फुल टचस्क्रीनन बैकलिट 'स्लेट जैसा' कीबोर्ड है जिसमें कोई फिज़िकल बटन नहीं है। यह कीबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर के साथ आता है जिससे यूज़र की टाइपिंग व नेविगेशन आदतों का पता चलता है। वहीं रियल-पेन एक्सेसरी से हालो कीबोर्ड पर एक वास्तविक पेन की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है। लेनोवो ने योगाबुक के लॉन्च के समय बताया था कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का टू-इन-वन लैपटॉप हाइब्रिड है जिसकी मोटी 9.6 मिलीमीटर और वज़न 690 ग्राम है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो योगा बुक में 10.1 इंच फुल एचडी (1200x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर व 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम दिया गया है। इस डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह डिवाइस सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो है। लेनोवो के इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 है। बैटरी 8500 एमएएच की है।
Lenovo Yoga Book (Android)Lenovo Yoga Book (Windows)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें