लेनोवो ने भारत में नया किफायती आइडियापैड 100एस लैपटॉप लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक इसे 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है। यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो इस कीमत में लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है।
याद दिला दें कि आइडियापैड 100एस को लेनोवो द्वारा आईएफए 2015 में लॉन्च किया गया था। इसे आइडियापैड और योगा टैबलेट के साथ पेश किया गया था। गौर करने वाली बात है कि भारत में पेश किए गए वेरिएंट के फ़ीचर थोड़े अलग हैं।
लेनोवो आइडियापैड 100एस में 11.6 इंच का एचडी (1366x768 पिक्सल) टीएन डिस्प्ले है। 1.83 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए इंटल एचडी दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 2 जीबी रैम।
लेनोवो आइडियापैड 100एस में अन्य फ़ीचर में ब्लूटूथ वी4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं। इसकी बैटरी के बारे में 8 घंटे तक चल जाने का दावा किया गया है। लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सल का वेबकैम है और स्टेंडर्ड कीबोर्ड भी।
आइडियापैड 100एस का वज़न 1 किलोग्राम है और डाइमेंशन 292x202x17.5 मिलीमीटर। कंपनी डॉल्बी एडवांस्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी के बारे में जोर देकर कह रही है। इसका सिल्वर कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेगा और यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।