इनफोकस ने अपना नया नोटबुक इनफोकस बडी लॉन्च कर दिया है। 14,999 रुपये की कीमत में यह नोटबुक एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा। कंपनी के मुताबिक इस नोटबुक को पर्सनल और प्रोफेशनल जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजिटल असिस्टेंस के लिए पेश किया गया है।
इनफोकस के इस बजट डिवाइस में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इससे क्रिस्टल जैसी स्पष्टता दिखेगी। इस नोटबुक में इंटेल ब्रासवेल सेलेरोन प्रोसेसर दिया गया है। इनफोकस बडी नोटबुक में 2 जीबी डीडीआर3एल रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे बढ़ाया (256 जीबी तक) जा सकता है।
विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले इनफोकस बडी में 8 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके साथ ही इस नोटबुक में माइक्रोएसडी कनेक्टिविटी, दो यूएसबी 3.0 और एक हल्के वजन वाला एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। नोटबुक 18 मिलीमीटर मोटा है और इसका वजन 1.6 किलोग्राम से कम है।
इसके साथ ही स्नैपडील ग्राहकों को एक स्वैप वारंटी भी दे रही है। इसका मतलब है कि अगर यूजर को डिवाइस में कोई हार्डवेयर डिफेक्ट मिलता है तो कंपनी इसे नए डिवाइस के साथ बदल देगी। विंडोज 10 ओएस पर चलने वाला इनफोकस बडी नोटबुक गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए
उपलब्ध है।
हाल के दिनों में कई कंपनियों ने बजट कैटेगरी में लैपटॉप और टू-इन-वन डिवाइस पेश किए हैं। हाल ही में आईबॉल ने दो सस्ते आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस 9,999 रुपये और आईबॉल कॉम्पपुक एग्ज़ेमप्लियर 13,999 रुपये में पेश किया था।
आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलांस और आईबॉल कॉम्पपुक एग्ज़ेमप्लियर के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, फ़र्क सिर्फ डिस्प्ले साइज, डाइमेंशन और वज़न का है। कॉम्पबुक एक्सीलांस में 11.6 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले है। वहीं, आईबॉल कॉम्पपुक एग्ज़ेमप्लियर में 14 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले है। 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर पर चलने वाले इन लैपटॉप में 2 जीबी का डीडीआर3 रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी जिसे बढ़ाने के लिए यूज़र 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि दोनों ही डिवाइस बिल्ट-इन कीबोर्ड के साथ आते हैं और इनमें ट्रैकपैड भी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।