एचपी ने अपने किफायती क्रोमबुक 11 जी5 से पर्दा उठा लिया है। इस लैपटॉप की कीमत 189 डॉलर (करीब 12,800 रुपये) से शुरू होगी। यह जुलाई से ऑनलाइन उपलब्ध होगा और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री अक्टूबर महीने से शुरू होगी।
यह लैपटॉप क्रोम ओएस इंटरफेस के साथ आएगा, यानी लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप के लिए सपोर्ट मौजूद रहेगा। गूगल ने हाल ही में उन क्रोमबुक की सूची जारी की थी जो गूगल प्ले सपोर्ट के साथ आते हैं। इस दौरान यह भी बताया गया था कि सभी नए डिवाइस पर यूज़र एंड्रॉयड ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इस लैपटॉप के एक वेरिएंट में टचस्क्रीन के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। इस्तेमाल करने लायक यह एक बेहतरीन फ़ीचर है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको डिस्प्ले के लिए दो विकल्प मिलेंगे। यूज़र गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस 11.6 इंच के एचडी (1366x768 पिक्सल) आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले और 11.6 इंच के एचडी (1366x768 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर स्टेंडर्ड डिस्प्ले के बीच चुन पाएंगे। एचपी क्रोमबुक 11 जी5 में इंटल सेलेरॉन एन3060 (डुअल-कोर, 2 एमबी कैशे, 2.40 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड) के साथ 2 जीबी या 4 जीबी रैम दिया गया है। इसमें एचपी ट्रूविज़न एचडी वेबकैम भी है। स्टोरेज में आपको 16 जीबी या 32 जीबी का विकल्प मिलेगा।
टचस्क्रीन वेरिएंट का वज़न 2.51 किलोग्राम है जबकि स्टेंडर्ड मॉडल का 2.61 किलोग्राम। इसके अलावा एचपी क्रोमबुक 11 जी5 के टचस्क्रीन वेरिएंट की बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 11 घंटे तक चल जाएगी। स्टेंडर्ड मॉडल की बैटरी 12 घंटे 30 मिनट तक चल जाएगी। दोनों ही मॉडल दो यूएसबी 3.1 पोर्ट और एक हेडफोन जैक के साथ आएंगे।
एचपी का कहना है कि क्रोमबुक 11 जी5 को विद्यार्थियों और शिक्षकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी की नज़र शिक्षा से जुड़े मार्केट पर है। कंपनी ने इसके लिए क्रोमबुक का इस्तेमाल कर रहे विद्यार्थियों से फीडबैक लिया और उनको अमल में लाया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।