16GB रैम के साथ Dell ने लॉन्च किया 2-in-1 लैपटॉप, जानें कीमत और खासियतें

Dell का Dell Latitude 7320 डिटेचेबल 2-in-1 लैपटॉप कंपनी का Latitude सीरीज में लेटेस्ट मॉडल है। इसे Dell ने साल की शुरूआत में ही टीज करना शुरू कर दिया था।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 1 मई 2021 19:29 IST
ख़ास बातें
  • इस लैपटॉप में है 11th Gen Intel Core i7 vPro प्रोसेसर
  • Dell Latitude 7320 डिटेचेबल 2-in-1 लैपटॉप में 4 थंडरबोल्ट पोर्ट्स
  • लैपटॉप में 13 इंच की full-HD+ (1,920x1,280 पिक्सल) डिस्पले है

Dell Latitude 7320 Detachable 2-in-1 लैपटॉप का भार 851 ग्राम है।

Dell का Dell Latitude 7320 डिटेचेबल 2-in-1 लैपटॉप कंपनी का Latitude सीरीज में लेटेस्ट मॉडल है। इसे Dell ने साल की शुरूआत में ही टीज करना शुरू कर दिया था। जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है कि यह डिटेचेबल है यानि इसकी स्क्रीन इसकी बॉडी से अलग हो जाती है। स्क्रीन पर साइड में बहुत पतले बेजल हैं।

यह लैपटॉप केवल Intel के प्रोसेसर के आते हैं। इनमें कोई भी AMD वेरिएंट नहीं दिया गया है। हालांकि रैम और स्टोरेज के लिए अलग अलग कॉन्फिग्रेशन के मॉडल उपलब्ध हैं। इसमें कुछ अपडेटेड फीचर्स जैसे कि Wi-Fi 6, Thunderbolt 4, USB Type-C पावर डिलीवरी और कई अन्य फीचर्स भी हैं। यह कुछ बिल्ट इन सिक्योरिटीज के साथ आता है।

Dell Latitude 7320 Detachable price

Dell Latitude 7320 Detachable के बेस वेरिएंट की कीमत $1,549 (लगभग 1.15 लाख रुपये) से शुरू होती है। फिलहाल यह वेरिएंट सिंगल ग्रे कलर में 27 अप्रैल से यूएस में उपलब्ध होगा। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Dell Latitude 7320 Detachable specifications, features

Dell Latitude 7320 Detachable 2-in-1 लैपटॉप Windows 10 Pro, Windows 10 Home, और Windows 10 Enterprise (Windows एक सर्विस या WaaS) के साथ आता है। इसमें 13 इंच की full-HD+ (1,920x1,280 पिक्सल) डिस्पले है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसे Corning Gorilla Glass DX की सुरक्षा दी गई है। भीतरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 11वीं जेनरेशन का Intel Core i7 vPro दिया गया है। यह 4,266MHz पर क्लॉक की गई 16GB की LPDDR4X SDRAM और 1TB PCIe M.2 PCIe SSD तक के वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

कनेक्टिविटी के मामले में इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, Qualcomm Snapdragon X20 चिपसेट के साथ वैकल्पिक मोबाइल ब्रॉडबैंड, दो थंडरबोल्ट पोर्ट, एक ऑडियो जैक और एक वैकल्पिक टच फिंगरफ्रिंट रीडर आदि हैं। इसमें Waves MaxxAudio Pro टेक्नोलॉजी के साथ दो स्टीरियो स्पीकर हैं और दो ड्यूल एर्रे माइक्रोफोन हैं। इस लैपटॉप में पावर के लिए 40Whr बैटरी है जो कि ExpressCharge 2.0 को सपोर्ट करती है। इसमें एक फ्रंट फेसिंग 5 मेगापिक्सल का वेबकैम है जो कि 1080p रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा भी है।

Dell ने इसमें वैकल्पिक सुरक्षा के लिए Windows Hello, Smartcard रीडर, और Contactless Smartcard रीडर का भी ऑप्शन दिया है। सेंसर्स में gyroscope, e-compass/ magnetometer, accelerometer, GPS (केवल WWAN कार्ड के द्वारा) और ambient light सेंसर भी है। डायमेंशन देखें तो Dell Latitude 7320 Detachable का डिस्पले आकार 288.4x207.9x8.4mm है और इसका भार 851 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  2. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  3. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  4. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  6. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
  7. JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ
  8. Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन 64MP कैमरा, 5820mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Book 5, Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर
  10. JioFrames: Jio का AI वाला स्मार्ट चश्मा हुआ अनाउंस, Meta के स्मार्ट ग्लासेस को मिला तगड़ा राइवल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.