Acer का गेमिंग लैपटॉप Helios Neo 14 भारत में लॉन्‍च, वीडियो एडिट‍िंग में भी आएगा काम, जानें प्राइस

Acer Predator Helios Neo 14 : नए एसर लैपटॉप में इंटेल कोर अल्‍ट्रा 7 प्रोसेसर लगा है। NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफ‍िक्‍स है।

Acer का गेमिंग लैपटॉप Helios Neo 14 भारत में लॉन्‍च, वीडियो एडिट‍िंग में भी आएगा काम, जानें प्राइस

Acer Predator Helios Neo 14 में 14.5 इंच का WUXGA डिस्‍प्‍ले है।

ख़ास बातें
  • Acer Predator Helios Neo 14 लैपटॉप लॉन्‍च
  • 16 जीबी रैम दी गई है इसमें
  • गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए बना
विज्ञापन
Acer Predator Helios Neo 14 Launched : Acer ने भारत में नए हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप को लॉन्‍च किया है। इसका नाम Acer Predator Helios Neo 14 है, जिसे गेमिंग के अलावा वीडियो एडिटिंग और 3डी मॉडलिंग जैसे मुश्किल कामों के लिए बनाया गया है। नए एसर लैपटॉप में इंटेल कोर अल्‍ट्रा 7 प्रोसेसर लगा है। NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफ‍िक्‍स है। इसका कूलिंग सिस्‍टम काम करता है एआई की मदद से। दावा है कि हैवी यूज में भी लैपटॉप गर्म नहीं होता। 
 

Acer Predator Helios Neo 14 Price in india 

Acer Predator Helios Neo 14 की कीमत 1 लाख 39 हजार 999 रुपये है। इसे एसर के ऑनलाइन स्‍टोर, एसर मॉल स्‍टोर्स, मल्‍टी ब्रैंड आउटलेट्स के अलावा एमेजॉन व फ्लिपकार्ट से भी लिया जा सकेगा। सेल आज से शुरू हो गई है। कंपनी एक साल की इंटरनेशनल ट्रैवलर्स वॉरंटी ऑफर कर रही है। 
 

Acer Predator Helios Neo 14 Specifications 

Acer Predator Helios Neo 14 में 14.5 इंच का WUXGA डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्‍सल्‍स और रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है। यह 300 निट्स की ब्राइटनैस के अलावा एलईडी बैकलिट ऑफर करता है। 

जैसाकि हमने बताया नए एसर लैपटॉप में इंटेल कोर अल्‍ट्रा 7-155H प्रोसेसर लगाया गया है। NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफ‍िक्‍स इसमें 6 GB GDDR6 VRAM के साथ मिलता है। रैम 16 GB LPDDR5X है और स्‍टाेरेज 1 TB PCIe Gen4 NVMe मिल जाता है। 

इस लैपटॉप में स्‍टीरियो स्‍पीकर्स दिए गए हैं जो DTS X Ultra को सपोर्ट करते हैं। एसर का कहना है कि लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए उसने इसमें 5वीं जेनरेशन वाली एरोब्‍लेड 3डी फैन टेक्‍नॉलजी लगाई है। इसका टचपैड मल्‍टी-गैस्‍चर वाला है और नमी से भी मुकाबला कर सकता है। 

Helios Neo 14 में फुल एचडी कैमरा दिया गया है। यह कई एआई फीचर्स जैसे- एसर प्‍यूरीफाइड वॉइस को सपोर्ट करता है। Windows Copilot+  का सपोर्ट भी इसमें है। लैपटॉप में 76 वॉटआवर की बैटरी लगी है जो तेजी से चार्ज होने का दम रखती है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है और वजन में करीब 2 किलो का है। ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में आता है। 

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में वाईफाई 6E, ब्‍लूटूथ v5.3, 2 यूएसबी 3.2 जेन 2 पोर्ट मिल जाते हैं। 1 एचडीआई पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट थंडरबोल्‍ड4 के साथ है, जबकि दूसरा टाइप-सी पोर्ट डीसी-इन के साथ है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »