Toshiba ने भूकंप के बाद जापान के चिप प्लांट में प्रोडक्शन रोका

इस प्लांट में सिस्टम LSI चिप बनते हैं जिनकी लगभग 60 प्रतिशत बिक्री कार मेकर्स और इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली फर्मों को की जाती है

विज्ञापन
अपडेटेड: 24 जनवरी 2022 16:58 IST
ख़ास बातें
  • भूकंप से प्लांट में कुछ इक्विपमेंट को नुकसान हुआ है
  • कंपनी उत्तरी जापान में मौजूद एक प्लांट में भी LSI चिप बनाती है
  • सेमीकंडक्टर्स का इस्तेमाल कारों और इंडस्ट्रियल मशीनरी में होता है

सेमीकंडक्टर्स की सप्लाई घटने से कई ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों कम कैपेसिटी पर प्रोडक्शन कर रही हैं

Toshiba ने दक्षिणी जापान में Oita के चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कामकाज रोक दिया है। इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह के अंत में बड़ा भूकंप आया था। इस प्लांट में कारों और इंडस्ट्रियल मशीनरी में इस्तेमाल  किए जाने वाले सेमीकंडक्टर बनाए जाते हैं। कंपनी ने सोमवार को एक स्टेटमेंट में बताया कि भूकंप से कुछ इक्विपमेंट को नुकसान हुआ है और इसके प्रोडक्शन पर असर का आकलन किया जा रहा है।

इस प्लांट में सिस्टम LSI चिप बनते हैं जिनकी लगभग 60 प्रतिशत बिक्री कार मेकर्स और इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली फर्मों को की जाती है। तोशिबा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज एंड स्टोरेज के प्रवक्ता ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि प्रोडक्शन कब तक दोबारा शुरू किया जा सकता है। कंपनी उत्तरी जापान में मौजूद एक प्लांट में भी LSI चिप बनाती है। इसके अलावा यह Renesas Electronics जैसी अन्य लोकल कंपनियों के साथ मिलकर डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है।

सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण पिछले वर्ष से ऑटोमोबाइल कंपनियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इससे इन कंपनियों को प्रोडक्शन में कटौती भी करनी पड़ी है। सेमीकंडक्टर्स की सप्लाई घटने से कई ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों कम कैपेसिटी पर प्रोडक्शन कर रही हैं। टाटा मोटर्स जैसी भारतीय कंपनियों को भी इससे प्रोडक्शन घटाना पड़ा है। इसका असर कस्टमर्स को कारों की डिलीवरी पर पड़ा है। कारों के कुछ लोकप्रिय मॉडल्स की डिलीवरी में इससे कई महीनों की देर हो रही है।

भारत ने सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 10 बिलियन (लगभग 76,090 करोड़ रुपये) की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से सेमीकंडक्‍टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर्स को उनकी प्रोजेक्‍ट लागत का 50 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता के तौर पर उपलब्ध कराया जा सकता है। इजरायल की Tower Semiconductor, ताइवान की Foxconn और सिंगापुर की एक कंपनी ने भारत में चिप फैक्‍ट्री लगाना चाहती हैं। सेमीकंडक्टर मैन्‍युफैक्‍चरिंग को प्रोत्साहित करने की यह योजना ऐसे समय में आई है, जब दुनिया भर की ऑटोमोबाइल और टेक कंपनियां चिप की कमी से जूझ रही हैं। इंटीग्रेटेड सर्किट और चिपसेट डिजाइन पर काम कर रही स्थानीय कंपनियों की मदद के लिए भी सरकार ने एक प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  2. गगनयान मिशन में हुई बड़ी प्रगति, ISRO ने किया क्रू मॉड्यूल के लिए पैराशूट टेस्ट
  3. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  4. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  5. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  6. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  7. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  8. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  9. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  10. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.