Realme Buds Wireless Pro ईयरफोन को भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ Realme के कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा जैसे स्मार्टफोन, टेलीविज़न और वियरेबल आदि। रियलमी बड्स वायरलेस प्रो ईयरफोन नए वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन हैं। Amazon ने ईयरफोन लॉन्च के लिए साइट पर एक टीज़र साझा किया है, जिसके जरिए हमें इसे आगामी रियलमी बड्स वायरलेस प्रो के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अमेज़न के जरिए प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आएंगे। साथ ही इसमें साउंड क्वालिटी इम्प्रूवमेंट के लिए अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे।
Realme Buds Wireless Pro price and availability
रियलमी बड्स वायरलेस प्रो ईयरफोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, हालांकि इसे कम्पेटिटिव कीमत के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा। इसकी सेल Amazon के जरिए शुरू होगी। Realme Buds Wireless Pro के लिए Amazon पर साझा किए आधिकारिक
टीज़र पेज के मुताबिक इन ईयरफोन की सेल 7 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी। इसी दिन रियलमी की आगामी नए रेंज के प्रोडक्ट्स को भी
पेश किया जाएगा, जिसमें Realme 7i और Realme SLED 55-inch 4K T शामिल हैं।
Realme Buds Wireless Pro features and specifications
रियलमी बड्स वायरलेस प्रो ईयरफोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 35dB तक शोर को कम करते हैं। इस ईयरफोन में 13.6mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, साथ ही बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर ANC ऑन होने पर 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें लो-लैटेंसी मोड, गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट और मैग्नेटिक ऑटो कनेक्टि आदि भी शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए, रियलमी बड्स वायरलेस प्रो ईयरफोन ब्लूटूथ 5 और Hi-Res ऑडियो वायरलेस सर्टिफाइड है। इस ईयरफोन पर LDAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट भी मौजूद है, जो ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ रियलमी ईयरफोन को हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट प्रदान करता है। अन्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत से संबंधित जानकारी 7 अक्टूबर को लॉन्च के दिन सार्वजनिक कर दी जाएगी।