ZTE ने ऑफिशियली चीन में मिड रेंज स्मार्टफोन की अपनी लेटेस्ट सीरीज को पेश किया है। कंपनी ने Voyage 30 सीरीज के अंदर 4 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। Voyage 30 Pro+ में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Voyage 30 Pro+
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Voyage 30 Pro+ में 6.67 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 90Hz हाई रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 100 प्रतिशत DCI P3 है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5100mAh बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
Voyage 30 Pro और Voyage 30 Pro Express Edition
कंपनी ने Voyage 30 Pro सीरीज के भीतर दो वेरिएंट Voyage 30 Pro और Voyage 30 Pro Express Edition लॉन्च किए हैं। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो Dimensity 810 प्रोसेसर से लैस दिया गया है। Voyage 30 Pro में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जबकि एक्सप्रेस एडिशन में 256GB बड़ा स्टोरेज है। रियर में Voyage 30 Pro सीरीज में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
ZTE Voyage 30
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ZTE Voyage 30 में 6.52 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 91.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
कलर ऑप्शन की बात करें तो Voyage 30 Pro+ मॉडल 3 कलर में उपलब्ध है, Voyage 30 Pro सिर्फ 2 कलर में उपलब्ध है और बेस वेरिएंट 3 कलर में उपलब्ध है।
कीमत की बात की जाए तो Voyage 30 Pro+ के 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,198 Yuan यानी कि लगभग 25,712 रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो Voyage 30 Pro और Voyage 30 Pro Express Edition के 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,698 yuan यानी कि लगभग 19,860 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 1,998 yuan यानी कि लगभग 23,369 रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो Voyage 30 के 4GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,399 yuan यानी कि लगभग 16,363 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,599 yuan यानी कि लगभग 18,702 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें तो ZTE Voyage 30 Series रिजर्वेशन के लिए JD.com पर उपलब्ध है और 30 अप्रैल, 2022 से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।