ZTE Libero 5G II स्मार्टफोन जल्द ही जापान में Y! मोबाइल कैरियर द्वारा रिलीज के लिए तैयार है। अभी तक इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं रिलीज की गई है। फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा और यह MediaTek के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस बताया जा रहा है। साथ ही फोन में वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस भी दिया गया है। ZTE Libero 5G II एक बजट 5जी स्मार्टफोन होगा जिसमें eSIM सपोर्ट जैसी फीचर्स भी दी गई हैं।
Gizmochina की एक
रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.67 इंच की FHD+ (2400×1080) डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी शूटर के लिए सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट मिलता है। फोन की परफॉर्मेंस का जिम्मा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 MT6833 पर है जो कि 2.2GHz पर क्लॉक किया गया एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4जीबी की रैम दी गई है जिसके साथ 64 जीबी की स्टोरेज ऑफर की जा रही है। अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिल रहा है।
फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में तीन लेंस शामिल हैं जिसमें से 16MP का प्राइमरी लेंस है, एक 8MP वाइड-एंगल सेंसर और एक 2MP डेप्थ सेंसर हो सकता है। कैमरा हार्डवेयर में "सुपर नाइट मोड" और "बैकग्राउंड ब्लर शूटिंग" जैसी सॉफ़्टवेयर फीचर्स भी परोसी गई हैं।
ZTE Libero 5G II स्मार्टफोन एक बजट डिवाइस है। बावजूद इसके इसमें IPX5, IPX7 और IP5X की वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रजिस्टेंस रेटिंग आती है। इस तरह के बजट सेग्मेंट में ऐसी फीचर्स आना अपने आप में काफी बड़ी बात है। इसके अलावा आपको इस फोन में eSIM सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा।
ZTE Libero 5G II में 3,900mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी दी गई है जिसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। फोन जापान के de facto स्टैंडर्ड मोबाइल पेमेंट सिस्टम- Osaifu-Keitai को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के बारे में यह जानकारी नहीं दी है कि यह फोन किन किन ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही फोन दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल फोन को जापान में उतारा गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।