ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने ट्विटर के जरिए यह ऐलान किया। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अंडर-स्क्रीन कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, हालांकि इस टेक्नोलॉजी को पहले भी कई OEMs द्वारा प्रोटोटाइप किया गया है। कंपनी द्वारा किए ऐलान में फोन के बारे में अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है, इस में केवल फोन के नाम का खुलासा किया गया है जो है ZTE Axon 20 5G। ज़ेडटीई स्मार्टफोन पिछले हफ्ते से सुर्खियों में बना हुआ है, पहले यह फोन TENAA लिस्टिंग में सामने आया था जहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई थी।
ZTE ने
ट्विटर के जरिए ऐलान करते हुए दावा किया कि ZTE Axon 20 5G दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन होगा। यह फोन ग्लोबली 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी कीमत व उपलब्धता की जानकारी लॉन्च वाले दिन ही साफ की जाएगी। ट्वीट की गई तस्वीर में स्मार्टफोन का ऊपरी हिस्सा देखने को मिला है, जिसमें सेल्फी के लिए किसी तरह का नॉच व होल-पंच डिज़ाइन नहीं दिया गया। एक अंडर-स्क्रीन कैमरा फोन को पूरी तरह से अनइंट्रप्टिड फुल-स्क्रीन डिस्प्ले प्रदान करता है।
ZTE Axon 20 5G specifications (expected)
ज़ेडटीई एक्सॉन 20 5जी को शुरुआती रूप में ZTE A20 5G नाम से
टीज़ किया गया था और कथित ZTE A2121 मॉडल नंबर को लेकर माना जा रहा था कि इस फोन को एक्सॉन ब्रांडिंग के साथ पेश किया जाएगा।
पिछले हफ्ते, ज़ेडटीई फोन जिसे ज़ेडटीई एक्सॉन 20 5जी माना जा रहा है, वह चीनी रेगुलेट्री बॉडी TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग से फोन के कई कथित स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.92 इंच (1,080x2,460 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर सीपीयू दिया जाएगा। इसमें रैम के लिए तीन विकल्प शामिल होंगे, 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम। वहीं इसके साथ ही स्टोरेज के भी तीन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी विकल्प प्राप्त होंगे।
ज़ेडटीई एक्सॉन 20 5जी को लेकर कहा गया है कि इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगाापिक्सल का होगा और बाकि के दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डिस्प्ले में छूपा हुआ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। ज़ेडटीई एक्सॉन 20 5जी में 4,120 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो कि एक फ्लैगशिप फोन के लिए थोड़ी कम है।
हालांकि, स्पेसिफिकेशन व अन्य जानकारी 1 सितंबर को स्मार्टफोन लॉन्च के साथ साफ हो जाएंगी।