चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी ज़ोपो ने गुरुवार को नया बजट स्मार्टफोन ज़ोपो हीरो 1 भारत में लॉन्च किया। इस हैंडसेट की कीमत 12,000 रुपये है और यह ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर में जल्द ही उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की साइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।
ज़ोपो हीरो 1 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 293 पीपीआई। इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी1 (600 मेगाहर्ट्ज़) जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
ज़ोपो हीरो 1 में 13.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसमें से यूज़र के लिए 11.13 जीबी इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होंगे। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
हीरो 1 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। हैंडसेट में 2500 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है। इसका डाइमेंशन 146.1x70.6x8.65 मिलीमीटर है और वज़न 136 ग्राम। यह काले और सफेद कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।