ज़ेन मोबाइल ने भारत में अपना सिनेमैक्स 2 स्मार्टफोन 4,199 रुपये में लॉन्च किया है। यह नया बजट स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर
उपलब्ध है।
ज़ेन सिनेमैक्स 2 मोबाइल आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच (540x960 पिक्सल) का डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। सिनेमैक्स 2 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। यह हैंडसेट ऑडियो कॉल रिकॉर्डर के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसीबी शामिल हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2900 एमएएच की बैटरी।
(पढ़ें:
ज़ेन सिनेमैक्स 2 बनाम इंटेक्स एक्वा एयर)
5,000 रुपये के रेंज आने वाले ज़ेन सिनेमैक्स 2 समार्टफोन की भिड़त इंटेक्स एक्वा एयर से होगी। यह स्मार्टफोन 4,690 रुपये में उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: