अब आप रिज़र्व कर सकते हैं 'ना टूटने वाला और वाटरप्रूफ' Turing Phone

हाल ही में अमेरिका के सेन फ्रांसिसको की Turing Robotic Industries कंपनी ने एक ऐसा वाटरप्रूफ हैंडसेट बनाने का दावा किया था जो हैक नहीं हो सकता और टूटेगा भी नहीं। अब इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा किया गया है।

अब आप रिज़र्व कर सकते हैं 'ना टूटने वाला और वाटरप्रूफ' Turing Phone
विज्ञापन
हाल ही में अमेरिका के सेन फ्रांसिसको की Turing Robotic Industries कंपनी ने एक ऐसा वाटरप्रूफ हैंडसेट बनाने का दावा किया था जो हैक नहीं हो सकता और टूटेगा भी नहीं। अब इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा किया गया है।

गौर करने वाली बात है कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू नहीं हुई है। फोन के प्रति अपनी रुचि दिखाने के लिए कंज्यूमर इसे 'रिज़र्व' कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक,  इस स्मार्टफोन के फराओ (Pharaoh), कार्डिनल (Cardinal) और बीवुल्फ (Beowulf) कलर वेरिएंट मार्केट में आएंगे।

यह हैंडसेट कब से मिलना शुरू होगा या कब तक कस्टमर्स को उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं उपलब्ध है।

हैंडसेट के तीनों ही कलर वेरिएंट के 16GB, 64GB और 128GB वर्ज़न उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत क्रमशः $610 (करीब 39,000 रुपये), $740 (करीब 47,300 रुपये) और $870 (करीब 55,700 रुपये) होगी। फिलहाल हैंडसेट को रिजर्व करने के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले कलर वेरिएंट और इनबिल्ट स्टोरेज चुनना होगा। इसके बाद कॉन्टेक्ट नंबर देना होता है। ऐसा करते ही फोन 'रिज़र्व' हो जाता है। अब जो जानकारी सामने आई है, उससे यही लगता है कि कंपनी ने हैंडसेट के 32GB मॉडल की जगह 128GB मॉडल बेचने की योजना बनाई है। दरअसल, जब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पेश किया था तब हैंडसेट के 32GB मॉडल होने की जानकारी भी दी गई थी।

Turing Phone को यूज़र फिंगरप्रिंट रीडर के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। यह रीडर डिवाइस के एक तरफ बना हुआ है।

5.5 इंच के इस फोन में ना ही कोई USB पोर्ट है और ना ही कोई हेडफोन जैक। इसको बनाने के लिए लिक्विडमॉरफियम (liquidmorphium) मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टील या एल्यूमिनियम से भी ज्यादा मजबूत है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन मैन्यूफैक्चरिंग की दुनिया को पूरी तरह से बदल डालेगा।

ऐप्प्ल (Apple) भी अपने आईफोन 6 (iPhone 6) के दोनों मॉडल में इस मेटेरियल को थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करता है।

फोन में अंदर से नैनो कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण से यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। कहीं भी रबर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

इसका हर पार्ट एक्सेसेबल है और पूरी तरह से खुल भी जाता है। अगर आप Turing Phone को पानी में डालते हैं तो इसके अंदर पानी भी चला जाएगा, क्योंकि इसे सील होने के हिसाब से डिजाइन नहीं किया गया है। बस इसे बाहर निकालें, फिर अच्छे से झाड़ लें और आपका फोन बिना किसी समस्या के पहले जैसा चलेगा।

Turing Phone में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixel) डिस्प्ले है। इसमें 2.5GHz quad-core Snapdragon 801 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 3GB का रैम (RAM)। हैंडसेट का 16/32/64GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। Turing Phone में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। डिवाइस में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.0 LE, NFC और GPS/Glonass कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसमें 3000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोपस मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, टैम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर मौजूद हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के टू-व्हीलर्स की अप्रैल में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी 
  2. Amazon Great Summer Sale 2024: Apple, Asus, Dell सहित कई ब्रांड्स के लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये हैं सभी डील्स
  3. Ulefone के इस रगेड फोन में है 15,600mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  4. Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर
  5. Caviar की इस कस्टम ई-बाइक को खरीदने पर फ्री मिलेगा कस्टम iPhone 15 Pro! लेकिन पहले जान लें कीमत
  6. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  7. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  8. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  9. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  10. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »