मोबाइल कंपनी जोलो ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन
जोलो ईरा एक्स लॉन्च कर दिया। जोलो ईरा एक्स की कीमत 5,777 रुपये है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर पहले ही एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है।
जोलो ईरा एक्स एक डुअल सिम (4जी+4जी) स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। कंपनी का दावा है कि इसे एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। डेनसिटी 294 पीपीआई है और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9830ए प्रोसेसर दिया गया है। दो जीबी का डीडीआर3 रैम और ग्राफिक यूनिट माली 400 एमपी2 का है।
जोलो के इस लो बजट स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी कहै जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो जोलो ईरा एक्स 4जी (वीओएलटीई), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एम्बियेंट लाइट सेंसर भी है। ईरा एक्स में कई क्षेत्रीय भाषाओं के साथ मल्टीलिंगुअल सपोर्ट है। यह असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलगू जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
जोलो ईरा एक्स में बैटरी 2500 एमएएच की है जिसके 2जी पर 16 घंटे 43 मिनट और 3जी पर 10 घंटे 35 मिनट तक का टॉकटाइम देने की बात कही गई है। फिलहाल यह ब्लैक कलर में ही
उपलब्ध है।
कंपनी ने पिछले हफ्ते ही 4,777 रुपये की कीमत पर
ईरा 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 26 फरवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट
स्नैपडील पर फ्लैश सेल में मिलेगा।