Redmi Note 8 Pro की भारत में कीमत में कटौती की गई है। हाल ही में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शाओमी ने रेडमी नोट 8 के बेस वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की थी, लेकिन अब कंपनी ने इसके विपरीत रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत को घटा दिया है। रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत में यह कटौती केवल बेस वेरिएंट के लिए की गई है। इस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
Redmi Note 8 Pro Price in India (revised)
नई कीमत के साथ फोन को
Mi.com पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक,
Redmi Note 8 Pro को अब 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन की पुरानी कीमत से 1,000 रुपये कम है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को अभी भी क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Redmi Note 8 Pro की नई कीमत अब Mi.com के साथ-साथ
अमेज़न इंडिया पर भी दिखाई दे रही है।
(पढ़े:
Redmi Note 8 की कीमत बढ़ी, कोरोना वायरस है वजह)
रेडमी नोट 8 प्रो को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। सेल में मिलने वाली कम कीमत को हटा दिया जाए तो यह रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत में पहली आधिकारिक कटौती है। हालांकि फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार का स्पष्टिकरण नहीं दिया गया है कि यह कटौती स्थायी है या अस्थायी है।
Redmi Note 8 Pro specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो को एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब
Xiaomi इसे MIUI 11 पर अपडेट कर दिया गया है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है।
साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 8 प्रो यूज़र्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग तकनीक को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। रेडमी नोट 8 प्रो की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।
रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।