हैंडसेट निर्माता कंपनियां फोन के डिजाइन के साथ-साथ अब कैमरा पर भी काफी काम कर रही हैं। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि कंपनी 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा फोन उतारेगी। अब हाल ही में पता चला है कि यह स्मार्टफोन Xiaomi की Redmi सीरीज का हिस्सा होगा। बता दें कि शाओमी की रेडमी सीरीज सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है। इसी के साथ यह जानकारी भी सामने आ रही है कि Xiaomi ब्रांड के इस स्मार्टफोन में नॉच डिजाइन के बजाय Samsung Galaxy A8s और Huawei Nova 4 की तरह सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद होगा।
MyDrivers की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि 48 मेगापिक्सल वाला शाओमी का यह स्मार्टफोन रेडमी सीरीज का हिस्सा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्फी सेंसर के लिए छेद डिस्प्ले के बायीं तरफ होगा। उम्मीद है कि
Samsung Galaxy A7 (2018) की तरह Xiaomi ब्रांड का यह स्मार्टफोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा, यह बात तो कंफर्म है लेकिन अभी इस बात का पता नहीं लग सका है कि अन्य दो सेंसर कितने मेगापिक्सल का होंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि Xiaomi ब्रांड का यह स्मार्टफोन पहला ऐसा हैंडसेट होगा जो ग्लास बैक पैनल के साथ आएगा। हालांकि, अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा या नहीं। शाओमी के नए स्मार्टफोन की कीमत 2,000 चीनी युआन (लगभग 20,900 रुपये) हो सकती है। Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक तस्वीर साझा करके इस योजना का
खुलासा किया था। अक्टूबर में आयोजित Qualcomm 4G/5G समिट में शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कहा था कि कंपनी अगले साल स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर वाला एक नया फोन लॉन्च करेगी और यह नया प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल के सेंसर को सपोर्ट भी करता है।