Xiaomi भारत टॉप स्मार्टफोन कंपनी के रूप में कई सालों से स्थापित है। 8 साल पहले अधिकारिक रूप से भारत में पंजे जमाने आई ये चाइनीज कंपनी आज के समय में मजबूती से अपने पैर जमाए पिछले कई सालों से नम्बर वन स्मार्टफोन कंपनी के स्थान पर जमी हुई है। 2019 में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने भारत में 10 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री पूरी कर ली है। यानि कि 2015 से 2019 तक शाओमी ने भारत में 10 करोड़ फोन बेच डाले थे। कहा जा सकता है कि कंपनी ने भारत में एक साल में 2 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की।
Redmi K50i के लॉन्च के समय शाओमी ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया जो बताता है कि बीतते समय के साथ भारत में Xiaomi Smartphones और ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। दूसरे, शब्दों में कहें तो कंपनी की जड़ें अधिक गहरी हुई हैं। शाओमी ने घोषणा कर बताया कि पिछले तीन सालों में उसने 10 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की है। यानि कि 2019 से 2022 तक कंपनी 10 करोड़ और अधिक स्मार्टफोन बेच चुकी थी। लेकिन अबकी बार खास बात यह रही कि जहां पहले कंपनी को यह आंकड़ा पार करने में 5 साल लगे, अबकी बार उसे केवल 3 साल ही इस संख्या को छूने में लगे, जो बताता है कि भारतीय बाजार में चाइनीज दिग्गज ने नम्बर वन फोन कंपनी के रूप में अपनी दावेदारी और मजबूती से पेश की है।
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला समय 5G डिवाइसेज का रहने वाला है। इस सेग्मेंट में भी कंपनी ने खुलासा करते हुए कहा कि उसने पिछले एक साल में 15 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। हालांकि, 5G की शुरुआत अभी तक भारत में नहीं हो पाई है, फिर भी टेलीकॉम और स्मार्टफोन कंपनियां इसके लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही हैं। शाओमी का मानना है कि 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारने से उसकी सेल्स में बढोत्तरी हुई है। कंपनी की इस सफलता के पीछे जाहिर तौर पर इसके स्मार्टफोन्स की एग्रेसिव प्राइसिंग और बिल्ड क्वालिटी का हाथ है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है। कंपनी मार्केट के दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले कम दाम में बढ़िया फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी वाले डिवाइसेज डिलीवर करती आई है, और यह रणनीति कंपनी ने वर्तमान में भी जारी रखी है।
Xiaomi India की लीडरशिप में हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मुरलीशंकरन बी को प्रेजिडेंट की पोस्ट दे दी गई है जो कि 1 अगस्त 2022 से लागू हो जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पोस्ट की फेरबदल से कंपनी की सेल्स में और अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें