M1901F9T मॉडल नंबर वाले एक Xiaomi स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। टीना सर्टिफिकेशन के कारण शाओमी के इस फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। हैंडसेट के नाम का तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शाओमी की Redmi 7 सीरीज़ का एक वेरिएंट होगा, संभवतः Xiaomi Redmi 7 Pro। गौर करने वाली बात है कि बीते हफ्ते ही शाओमी रेडमी 7 सीरीज़ को 3सी सर्टिफिकेशन मिला था।
TENAA लिस्टिंग से साफ है कि यह स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा, Redmi 6 Pro की तरह। हालांकि, शाओमी के इस फोन मे वाटरड्रॉप नॉच होगा। देखा जाए तो यह नॉच इन दिनों चलन में है। लिस्टिंग के खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले है। उम्मीद है कि स्क्रीन फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होगा। लिस्टिंग में 147.76×71.89×7.8 मिलीमीटर डाइमेंशन का ज़िक्र है।
इस फोन में
2,900 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। लेकिन यह साफ नहीं है कि एंड्रॉयड का वर्ज़न का कौन सा है। इसके अलावा यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होगा।
दूसरी तरफ, शाओमी के आगामी स्मार्टफोन को चीन
कंप्लसरी सर्टिफिकेट (3C) से सर्टिफिकेशन मिला है। रेडमी 7 सीरीज के अंतर्गत Redmi 7A, Redmi 7 और Redmi 7 Pro स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है। 3C लिस्टिंग से पता चलता है कि नए शाओमी स्मार्टफोन 5V/2A चार्जिंग (10 वाट) सपोर्ट के साथ आएंगे।
लिस्टिंग में तीन मॉडल नंबर M1901F7E, M1901F7T और M1901F7C दिखाई दे रहे हैं। ये तीनों ही मॉडल Redmi 7 सीरीज के Redmi 7A, Redmi 7 और Redmi 7 Pro हो सकते हैं। शेयर किए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि शाओमी हैंडसेट को 29 नवंबर को 3सी सर्टिफिकेशन मिला था।