Xiaomi स्मार्टफोन में विज्ञापन से हैं परेशान, मीयूआई 10 में ऐड्स डिसेबल करने का तरीका

यूज़र्स चाहें तो मीयूआई 10 पर चलने वाले Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro जैसे शाओमी स्मार्टफोन में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 19 जून 2019 15:51 IST
ख़ास बातें
  • मीयूआई 10 पर चलते हैं Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro
  • फोन में विज्ञापन को लेकर शाओमी से नाराज़ हैं कई यूज़र्स
  • सबसे ज़रूरी है कि एमएसए को डिसेबल करना
Xiaomi के हर स्मार्टफोन से इन दिनों एक ही शिकायत है, MIUI में ज़रूरत से ज़्यादा विज्ञापन। ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi अपने ग्राहकों को लेकर गंभीर नहीं है। क्योंकि शाओमी स्मार्टफोन के लिए भुगतान करने के बावजूद यूज़र्स को गैर-ज़रूरी विज्ञापनों का सामना करना पड़ता है। MIUI को नोटिफिकेशन के ज़रिए प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए जाना जाता है। यह Mi Browser, Mi Music और Mi Video जैसे प्री-इंस्टॉल ऐप के ज़रिए संभव होता है। इसके अलावा लेटेस्ट मीयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कई प्री-लोडेड ऐप्स में विज्ञापन की शिकायत है।

अच्छी बात यह है कि यूज़र्स चाहें तो मीयूआई 10 पर चलने वाले Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro जैसे शाओमी स्मार्टफोन में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं। अपने शाओमी स्मार्टफोन में मीयूआई 10 से विज्ञापन हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करना होगा। अगर आपका फोन MIUI 9 पर चल रहा है तो इन निर्देशों का पालन करें।


अगर आप अपने शाओमी हैंडसेट में MIUI वर्ज़न को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो Settings > About Phone में जाकर इसके बारे में जांच लें। इसके बाद मीयूआई के बगल में लिखे आंकड़े से वर्ज़न पता चल जाएगा।

एमएसए और पर्सनलाइज़्ड एड रेकमेंडेशन को डिसेबल करने का तरीका
Advertisement
सबसे ज़रूरी है कि एमएसए को डिसेबल करना। Xiaomi ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि यूज़र डिवाइस में इस सर्विस को डिसेबल नहीं कर पाएं। MIUI 9 में msa को डिसेबल करने में दो-तीन बार कोशिश करनी पड़ती है। आपको हर बार रीवोक बटन के लिए 10 सेकेंड का इंतज़ार नहीं करना पड़ता था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

1. सुनिश्चित करें कि MIUI 10 पर चलने वाला आपका Xiaomi फोन इंटरनेट से कनेक्ट हो। आप ऑफलाइन मोड में पर्मिशन नहीं वापस ले सकते।
Advertisement
2. Settings > Additional Settings > Authorization & revocation में जाकर msa को ऑफ कर दें।
3. इसके बाद आपको 10 सेकेंड का इंतज़ार करना होगा, ताकि आप Revoke बटन को टैप कर सकें।
4. आप जैसे ही उस पर टैप करेंगे, आपको मैसेज मिलेगा, “Couldn't revoke authorization”।
Advertisement
5. आपको यह एरर मैसेज करीब तीन से पांच बार देखने को मिलेगा। इसके बाद पर्मिशन रीवोक हो जाएगा। ऐसे में आप तब तक कोशिश करते रहें जब तक सफल ना हो जाएं।
6. इसके बाद Settings > Additional Settings > Privacy > Ad services Personalized ad recommendations तक जाएं। इसे ऑफ पर सेट कर दें।
 

'msa' के ऑथराइज़ेशन को रीवोक करने में थोड़ा वक्त लगता है। इसकी मदद से आप MIUI 10 में विज्ञापन को डिसेबल कर पाएंगे।
Advertisement

MIUI 10 में Mi File Manager से विज्ञापन हटाने का तरीका

इस तरीके से आप मी फाइल मैनेजर ऐप से विज्ञापन को हटा सकते हैं।

1. मी फाइल मैनेजर को ओपन करें।
2. टॉप में बायीं तरफ दिख रहे हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अबाउट पर टैप करें।
4. इसके बाद स्विच ऑफ वाले रेकमेंडेशन पर टैप करें।
5. अगर आपके Xiaomi स्मार्टफोन में कोई ऐप फोल्डर है तो फोल्डर के नाम पर टैप करें। इसके बाद प्रॉम्पटेड ऐप्स को डिसेबल कर दें। इस तरह से आप मीयूआई फोल्डर्स में दिखने वाले अलग-अलग प्रमोटेड ऐप्स को हटा लेंगे।

MIUI 10 में MIUI Cleaner से विज्ञापन हटाने का तरीका

मीयूआई क्लिनर ऐप को भी विज्ञापन दिखाने के लिए जाना जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

1. MIUI Cleaner ऐप को खोलें
2. इसके बाद दायीं तरफ टॉप में नज़र आ रहे ब्रश आइकन पर टैप करें।
3. इसके बाद टॉप में दायीं तरफ गियर आइकन पर टैप करें।
4. इसके बाद रिसीव रेकमेंडेशन्स को स्विच ऑफ कर दें।

MIUI 10 में Mi Video से वीडियो हटाने का तरीका

नीचे दिए निर्देशों का पालन करके आप मीयूआई 10 में मी वीडियो ऐप से विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं।

1. मी वीडियो ऐप को खोलें।
2. निचले हिस्से पर दायीं तरफ अकाउंट पर टैप करें।
3. सेटिंग्स पर टैप करें।
4. इसके बाद ऑनलाइन रेकमेंडेशन को ऑफ कर दें। इस तरह से प्रमोशनल कंटेंट से छुटकारा मिल जाएगा।
5. इसके बाद पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें। इस तरह से आप स्पैमी नोटिफिकेशन्स से छुटकारा पा लेंगे।
 


MIUI 10 में Mi Browser, Mi Security और Mi Music ऐप्स से विज्ञापन हटाने का तरीका

आप चाहें तो आसानी से मी ब्राउज़र, मी सिक्योरिटी और मी म्यूज़िक ऐप्स में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शाओमी फोन में सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

1. Settings > System app settings > Security में जाएं। यहां Receive recommendations को ऑफ कर दें। इस तरह से मी सिक्योरिटी में ऐड्स डिसेबल हो जाएंगे।
2. अब Settings > System app settings > Music में जाएं। यहां Receive recommendations को ऑफ कर दें। इस तरह से मी म्यूज़िक ऐप में विज्ञापन नहीं दिखेंगे।
3. अब Settings > System app settings > Browser > Privacy & security > Recommended for you में जाएं। इसके बाद ऑफ को चुनें। यह मी ब्राउज़र से विज्ञापन हटाने का एक तरीका है।
4. मी ब्राउज़र से ऐड्स को पूरी तरह को हटाने के लिए Settings > System app settings > Browser > Advanced > Set start page पर जाएं। यहां पर आप अपनी पसंद का यूएआरएल लगा दें। इस तरह से डिफॉल्ट स्टार्ट पेज डिसेबल हो जाएगा जो बहुत सारे विज्ञापन के साथ आता है।

MIUI 10 में स्पैम नोटिफिकेशन डिसेबल करने का तरीका

MIUI 10 में अलग-अलग ऐप्स से मिलने वाले नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के लिए यह करें।

1. Settings > Notifications > App notifications में जाएं।
2. इसके बाद हर उस ऐप तक स्क्रॉल करके पहुंचे जो आपको स्पैमी नोटिफिकेशन भेजता है। और उन्हें डिसेबल कर दें। बता दें कि ऐसा करने से उस ऐप से मिलने वाले सारे नोटिफिकेशन ब्लॉक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि सिर्फ प्रमोशनल नोटिफिकेशन से छुटकारा पाया जा सके।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, MIUI, MIUI 10, MIUI 10 ads

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
  2. Moto G86 Power 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo के Find X9 Pro में मिल सकती है 7,500mAh की पावरफुल बैटरी
  2. Moto G86 Power 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
  3. धरती की निगरानी के लिए कल NISAR सैटेलाइट लॉन्च करेंगे ISRO और NASA
  4. Samsung के Galaxy A17 में मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, Exynos 1380 चिपसेट
  5. WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर
  6. अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स अब मेड इन इंडिया
  7. Redmi 15 5G में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले महीने होगा लॉन्च
  8. Amazon Echo Show 5 3rd Gen भारत में लॉन्च, Alexa के साथ घर के ये डिवाइस कर पाएंगे कंट्रोल
  9. Realme Narzo 80 5G सीरीज के इन 2 मॉडल्स पर Rs 2,500 तक की फ्लैट छूट, यहां मिलेगी डील
  10. U&I ने लॉन्च किए TWS ईयरफोन्स, साउंडबार और चार्जर, कीमत 499 रुपये से शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.