Xiaomi के हर स्मार्टफोन से इन दिनों एक ही शिकायत है, MIUI में ज़रूरत से ज़्यादा विज्ञापन। ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi अपने ग्राहकों को लेकर गंभीर नहीं है। क्योंकि शाओमी स्मार्टफोन के लिए भुगतान करने के बावजूद यूज़र्स को गैर-ज़रूरी विज्ञापनों का सामना करना पड़ता है। MIUI को नोटिफिकेशन के ज़रिए प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए जाना जाता है। यह Mi Browser, Mi Music और Mi Video जैसे प्री-इंस्टॉल ऐप के ज़रिए संभव होता है। इसके अलावा लेटेस्ट मीयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कई प्री-लोडेड ऐप्स में विज्ञापन की शिकायत है।
अच्छी बात यह है कि यूज़र्स चाहें तो मीयूआई 10 पर चलने वाले Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro जैसे शाओमी स्मार्टफोन में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं। अपने शाओमी स्मार्टफोन में मीयूआई 10 से विज्ञापन हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करना होगा। अगर आपका फोन MIUI 9 पर चल रहा है तो इन निर्देशों का पालन करें।
अगर आप अपने शाओमी हैंडसेट में MIUI वर्ज़न को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो Settings > About Phone में जाकर इसके बारे में जांच लें। इसके बाद मीयूआई के बगल में लिखे आंकड़े से वर्ज़न पता चल जाएगा।
एमएसए और पर्सनलाइज़्ड एड रेकमेंडेशन को डिसेबल करने का तरीकासबसे ज़रूरी है कि एमएसए को डिसेबल करना। Xiaomi ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि यूज़र डिवाइस में इस सर्विस को डिसेबल नहीं कर पाएं। MIUI 9 में msa को डिसेबल करने में दो-तीन बार कोशिश करनी पड़ती है। आपको हर बार रीवोक बटन के लिए 10 सेकेंड का इंतज़ार नहीं करना पड़ता था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।
1. सुनिश्चित करें कि MIUI 10 पर चलने वाला आपका Xiaomi फोन इंटरनेट से कनेक्ट हो। आप ऑफलाइन मोड में पर्मिशन नहीं वापस ले सकते।
2. Settings > Additional Settings > Authorization & revocation में जाकर msa को ऑफ कर दें।
3. इसके बाद आपको 10 सेकेंड का इंतज़ार करना होगा, ताकि आप Revoke बटन को टैप कर सकें।
4. आप जैसे ही उस पर टैप करेंगे, आपको मैसेज मिलेगा, “Couldn't revoke authorization”।
5. आपको यह एरर मैसेज करीब तीन से पांच बार देखने को मिलेगा। इसके बाद पर्मिशन रीवोक हो जाएगा। ऐसे में आप तब तक कोशिश करते रहें जब तक सफल ना हो जाएं।
6. इसके बाद Settings > Additional Settings > Privacy > Ad services Personalized ad recommendations तक जाएं। इसे ऑफ पर सेट कर दें।
'msa' के ऑथराइज़ेशन को रीवोक करने में थोड़ा वक्त लगता है। इसकी मदद से आप MIUI 10 में विज्ञापन को डिसेबल कर पाएंगे।
MIUI 10 में Mi File Manager से विज्ञापन हटाने का तरीकाइस तरीके से आप मी फाइल मैनेजर ऐप से विज्ञापन को हटा सकते हैं।
1. मी फाइल मैनेजर को ओपन करें।
2. टॉप में बायीं तरफ दिख रहे हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अबाउट पर टैप करें।
4. इसके बाद स्विच ऑफ वाले रेकमेंडेशन पर टैप करें।
5. अगर आपके Xiaomi स्मार्टफोन में कोई ऐप फोल्डर है तो फोल्डर के नाम पर टैप करें। इसके बाद प्रॉम्पटेड ऐप्स को डिसेबल कर दें। इस तरह से आप मीयूआई फोल्डर्स में दिखने वाले अलग-अलग प्रमोटेड ऐप्स को हटा लेंगे।
MIUI 10 में MIUI Cleaner से विज्ञापन हटाने का तरीकामीयूआई क्लिनर ऐप को भी विज्ञापन दिखाने के लिए जाना जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
1. MIUI Cleaner ऐप को खोलें
2. इसके बाद दायीं तरफ टॉप में नज़र आ रहे ब्रश आइकन पर टैप करें।
3. इसके बाद टॉप में दायीं तरफ गियर आइकन पर टैप करें।
4. इसके बाद रिसीव रेकमेंडेशन्स को स्विच ऑफ कर दें।
MIUI 10 में Mi Video से वीडियो हटाने का तरीकानीचे दिए निर्देशों का पालन करके आप मीयूआई 10 में मी वीडियो ऐप से विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं।
1. मी वीडियो ऐप को खोलें।
2. निचले हिस्से पर दायीं तरफ अकाउंट पर टैप करें।
3. सेटिंग्स पर टैप करें।
4. इसके बाद ऑनलाइन रेकमेंडेशन को ऑफ कर दें। इस तरह से प्रमोशनल कंटेंट से छुटकारा मिल जाएगा।
5. इसके बाद पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें। इस तरह से आप स्पैमी नोटिफिकेशन्स से छुटकारा पा लेंगे।
MIUI 10 में Mi Browser, Mi Security और Mi Music ऐप्स से विज्ञापन हटाने का तरीकाआप चाहें तो आसानी से मी ब्राउज़र, मी सिक्योरिटी और मी म्यूज़िक ऐप्स में विज्ञापन को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शाओमी फोन में सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
1. Settings > System app settings > Security में जाएं। यहां Receive recommendations को ऑफ कर दें। इस तरह से मी सिक्योरिटी में ऐड्स डिसेबल हो जाएंगे।
2. अब Settings > System app settings > Music में जाएं। यहां Receive recommendations को ऑफ कर दें। इस तरह से मी म्यूज़िक ऐप में विज्ञापन नहीं दिखेंगे।
3. अब Settings > System app settings > Browser > Privacy & security > Recommended for you में जाएं। इसके बाद ऑफ को चुनें। यह मी ब्राउज़र से विज्ञापन हटाने का एक तरीका है।
4. मी ब्राउज़र से ऐड्स को पूरी तरह को हटाने के लिए Settings > System app settings > Browser > Advanced > Set start page पर जाएं। यहां पर आप अपनी पसंद का यूएआरएल लगा दें। इस तरह से डिफॉल्ट स्टार्ट पेज डिसेबल हो जाएगा जो बहुत सारे विज्ञापन के साथ आता है।
MIUI 10 में स्पैम नोटिफिकेशन डिसेबल करने का तरीकाMIUI 10 में अलग-अलग ऐप्स से मिलने वाले नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के लिए यह करें।
1. Settings > Notifications > App notifications में जाएं।
2. इसके बाद हर उस ऐप तक स्क्रॉल करके पहुंचे जो आपको स्पैमी नोटिफिकेशन भेजता है। और उन्हें डिसेबल कर दें। बता दें कि ऐसा करने से उस ऐप से मिलने वाले सारे नोटिफिकेशन ब्लॉक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि सिर्फ प्रमोशनल नोटिफिकेशन से छुटकारा पाया जा सके।