शाओमी ने पिछले हफ्ते ही अपना
रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। अब ख़बर है कि कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है। ताजा लीक के अनुसार, कंपनी का नया स्मार्टफोन रेडमी सीरीज़ (रेडमी प्रो 2) का हो सकता है या फिर शाओमी एक नई सीरीज़ भी पेश कर सकती है।
गिज़्मोचाइना की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीबो यूज़र द्वारा लीक की गई जानकारी से पता चलता है कि मॉडल नंबर एमएसएम8976 वाले फोन में स्नैपड्रैगन 660 चिप हो सकता है।
हालांकि मॉडल नंबर को देखें तो यह काफी हद तक स्नैपड्रैगन 652 (मॉडल नंबर एमएसएम8976) और स्नैपड्रैगन 653 (मॉडल नंबर एमएसएम8976)की तरह ही है। लेकिन नया चिप 14एनएम एलएलपी प्रकिया पर आधारित है जबकि बाकी दो चिप 28एनएम प्रोसेस पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोसेसर में यूएफएस 2.1 स्टोरेज के लिए फ़ीचर सपोर्ट मिलेगा। स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का उत्पादन बड़ी मात्रा 2017 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की ख़बरें हैं और ओप्पो व वीवो के दमदार फोन में यह प्रोसेसर आने की उम्मीद है।
प्रोसेसर के अलावा रेडमी 2 प्रो की लीक जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एक
ओलेड डिस्प्ले और सोनी आईएमएक्स362 का एक सिंगल रियर कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।