चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी 27 जुलाई को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इस इवेंट में अपने रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जो सही नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस इवेंट में शाओमी नोटबुक को भी लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई। लेकिन अब कंपनी ने इस दिन लॉन्च किए जाने वाले कम से कम एक प्रोडक्ट का तो खुलासा कर दिया है। इवेंट में स्मार्टफोन तो लॉन्च होगा, लेकिन उसका नाम शाओमी रेडमी प्रो है।
दरअसल, कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट पर पोस्ट किया है कि इस दिन रेडमी प्रोनाम के डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि इस फोन के साथ कुछ नया प्रोडक्ट भी होगा। हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।
हाल ही में शाओमी के एक हैंडसेट को लेकर
ढेरों जानकारियां सामने आई हैं। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो एक्स20/ क्वालकॉम स्नपड्रैगन 652 चिपसेट हो सकता है। यह 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा/डुअल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।