Xiaomi Redmi Note 5A लॉन्च, इसमें है 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक और रेडमी नोट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। घरेलू मार्केट में लॉन्च किए गए इस हैंडसेट का नाम शाओमी रेडमी नोट 5ए है और इसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,645 रुपये) से शुरू होती है।

विज्ञापन
संदीप कुमार सिन्हा, अपडेटेड: 21 अगस्त 2017 21:28 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi Redmi Note 5A की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • इस स्मार्टफोन के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं- स्टेंडर्ड एडिशन और हाइ एडिशन
  • स्थानीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक और रेडमी नोट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। घरेलू मार्केट में लॉन्च किए गए इस हैंडसेट का नाम शाओमी रेडमी नोट 5ए है। इस स्मार्टफोन के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं- स्टेंडर्ड एडिशन और हाइ एडिशन। फोन के कुल तीन वेरिएंट हैं। शुरुआती वेरिएंट (2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज) की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 6,700 रुपये) है। दोनों प्रीमियम वेरिएंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं और उनके स्पेसिफिकेशन भी बेहतर हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,600 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 11,500 रुपये) मिलेगा। स्थानीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी। चीनी मार्केट में इस हैंडसेट को शैंपेन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी के साथ आता है। एंटीना बैंड पिछले हिस्से पर है। कैपसिटिव बटन आगे दिए गए हैं। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से पर हैं। प्रीमियम वेरिएंट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

सबसे पहले बात शुरुआती वेरिएंट की। शाओमी रेडमी नोट 5ए मीयूआई 9 पर चलेगा। इसमें दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

Xiaomi Redmi Note 5A का यह वेरिएंट 13 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आएगा जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट, पीडीएएफ, एफ/2.2 अपर्चर, एचडीआर मोड और रियल टाइम फिल्टर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3080 एमएएच की है। इसके बारे में 35 घंटे की टॉक टाइम और 11 दिन की स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। शुरुआती वेरिएंट का डाइमेंशन 153x76.2x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट और जीपीएस+ ग्लोनास शामिल हैं।
 

अब बात शाओमी रेडमी नोट 5ए के प्रीमियम वेरिएंट की। इसमें भी 5.5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह भी है कि फोन में हाइब्रिड स्लॉट नहीं है, यानी अब दोनों सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट मिलेंगे।
Advertisement

अब बात इस फोन की सबसे अहम खासियत फ्रंट कैमरे की। इसका सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है और यह पीडीएएफ, पनोरमा मोड और एचडीआर जैसे तकनीक के साथ आता है। बैटरी 3080 एमएएच की है। फोन एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा।

Xiaomi Redmi Note 5A का डाइमेंशन 153x76.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम। फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट के पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसे फीचर का इसका हिस्सा हैं।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

3080 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xioami Smartphones, Xiaomi Redmi Note 5A Launched
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मात्र 44 रुपये में Jio यूजर्स को मिलेगी 1 साल की वैधता, आते रहेंगे कॉल और मैसेज, जानें कैसे
  2. नए साल 2026 के मौके पर WhatsApp का तोहफा, ये फीचर्स कर पाएंगे उपयोग, जानें कैसे
  3. Vivo X300 Ultra में मिल सकते हैं डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा, EEC पर हुई लिस्टिंग
  4. 200MP कैमरा वाले Oppo Reno 15 Pro Mini की कीमत आई सामने, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से तैयार हुआ कंटेंट, Bandar Apna Dost, यूट्यूब पर कर रहा 35 करोड़ की कमाई
  2. नए साल 2026 के मौके पर WhatsApp का तोहफा, ये फीचर्स कर पाएंगे उपयोग, जानें कैसे
  3. Poco M8 5G Launch Date: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा Poco का 50MP कैमरा वाला स्लिम फोन
  4. Amazon Get Fit Days 2026 Sale: साल की शुरुआत 'सस्ते' फिटनेस आइटम्स से, यहां देखें अमेजन सेल की सभी डील्स
  5. मात्र 44 रुपये में Jio यूजर्स को मिलेगी 1 साल की वैधता, आते रहेंगे कॉल और मैसेज, जानें कैसे
  6. Oppo Find X9s में मिल सकते हैं दो 200MP कैमरे, 7000mAh बैटरी के साथ और भी स्पेसिफिकेशंस लीक
  7. भारत में बनी पहली MRI मशीन, विदेशी कंपनियों से होगी 40% सस्ती!
  8. लैपटॉप के टचपैड से हो सकते हैं ये 5 काम भी, नहीं होगी हर बार बटन दबाने की जरूरत
  9. 31 दिसंबर को Zomato, Swiggy, Blinkit की हड़ताल, पूरे देश में नहीं डिलीवर होंगे ऑनलाइन ऑर्डर
  10. Realme Narzo 90 5G vs Redmi 15 5G vs Infinix Note 50s 5G+: आपके लिए कौन सा मोबाइल है बेस्ट?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.