शाओमी के ताजा टीज़र को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि बहुप्रतिक्षित
रेडमी नोट 2 प्रो मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले कंपनी के लॉन्च इवेंट में रेडमी नोट 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में शाओमी के पहले स्मार्टवाच को भी लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। शाओमी ने पिछले वीकेंड के दौरान अपने
वीबो पर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जो संभवतः रेडमी नोट 3 की थी। इस तस्वीर पर लिखा है, ''बड़ी खबर: अगले मंगलवार रिलीज होगा नोट3 # # रेड राइस। मुझे लगता है कि आपको पसंद आएगा।"
आपको याद दिला दें कि मंगलवार को कंपनी का ग्रांड फिनाले इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा पिछले हफ्ते ही की गई थी। हालांकि, तस्वीर में हैंडसेट के बारे में और कोई ज़िक्र नहीं है।
पिछले हफ्ते हमने देखा कि शाओमी ने अपने इवेंट में एमआई पैड 2 लॉन्च की ओर इशारा किया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इवेंट में स्मार्टवाच को भी लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर लीक्सफ्लाई के वीबो पोस्ट के मुताबिक, कंपनी इवेंट में एमआई वाच पेश कर सकती है। अफसोस की बात यह है कि पोस्ट में इस वियरेबल डिवाइस के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, एमआई पैड 2 के बारे में भी बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं है।
शाओमी ने अब तक रेडमी नोट 2 प्रो में
मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होने की जानकारी दी है। गौरतलब है कि बुधवार को जारी किए गए टीज़र इमेज में शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मौजूद सर्कुलर कैमरा लेंस, डुअल टोन फ्लैश और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा था। ऐसा ही दावा कई पुरानी रिपोर्ट में भी किया जा चुका है।
गौरतलब है कि शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो को पिछले हफ्ते ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मीडियाटेक का एमटी 6795 हेलियो एक्स10 प्रोसेसर, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और 3060 एमएएच की बैटरी है। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट का डाइमेंशन 149.9x75.9x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।
हाल ही में इस हैंडसेट की दो तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई थीं। दावा किया गया है कि हैंडसेट के दो वेरिएंट मार्केट में आएंगे। एक में बैक पैनल पर रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में यह फ़ीचर नहीं होगा। जानकारी मिली है कि रेडमी नोट 2 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 2 वाले ही होंगे।