शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो होगा रेडमी नोट 3 के नाम से लॉन्च: रिपोर्ट

शाओमी के ताजा टीज़र को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि बहुप्रतिक्षित रेडमी नोट 2 प्रो मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले कंपनी के लॉन्च इवेंट में रेडमी नोट 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो होगा रेडमी नोट 3 के नाम से लॉन्च: रिपोर्ट
विज्ञापन
शाओमी के ताजा टीज़र को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि बहुप्रतिक्षित रेडमी नोट 2 प्रो मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले कंपनी के लॉन्च इवेंट में रेडमी नोट 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में शाओमी के पहले स्मार्टवाच को भी लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। शाओमी ने पिछले वीकेंड के दौरान अपने वीबो पर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जो संभवतः रेडमी नोट 3 की थी। इस तस्वीर पर लिखा है, ''बड़ी खबर: अगले मंगलवार रिलीज होगा नोट3 # # रेड राइस। मुझे लगता है कि आपको पसंद आएगा।"

आपको याद दिला दें कि मंगलवार को कंपनी का ग्रांड फिनाले इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा पिछले हफ्ते ही की गई थी। हालांकि, तस्वीर में हैंडसेट के बारे में और कोई ज़िक्र नहीं है।

पिछले हफ्ते हमने देखा कि शाओमी ने अपने इवेंट में एमआई पैड 2 लॉन्च की ओर इशारा किया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इवेंट में स्मार्टवाच को भी लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर लीक्सफ्लाई के वीबो पोस्ट के मुताबिक, कंपनी इवेंट में एमआई वाच पेश कर सकती है। अफसोस की बात यह है कि पोस्ट में इस वियरेबल डिवाइस के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, एमआई पैड 2 के बारे में भी बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं है।

शाओमी ने अब तक रेडमी नोट 2 प्रो में मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होने की जानकारी दी है। गौरतलब है कि बुधवार को जारी किए गए टीज़र इमेज में शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मौजूद सर्कुलर कैमरा लेंस, डुअल टोन फ्लैश और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा था। ऐसा ही दावा कई पुरानी रिपोर्ट में भी किया जा चुका है।

गौरतलब है कि शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो को पिछले हफ्ते ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मीडियाटेक का एमटी 6795 हेलियो एक्स10 प्रोसेसर, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और 3060 एमएएच की बैटरी है। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट का डाइमेंशन 149.9x75.9x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।

हाल ही में इस हैंडसेट की दो तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक की गई थीं। दावा किया गया है कि हैंडसेट के दो वेरिएंट मार्केट में आएंगे। एक में बैक पैनल पर रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में यह फ़ीचर नहीं होगा। जानकारी मिली है कि रेडमी नोट 2 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 2 वाले ही होंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Work From Home जारी रखा तो जा सकती है नौकरी! इस कंपनी ने जारी किया फरमान
  2. Apple अगले महीने शुरू करेगी iPhone 16, iPhone 16 Pro के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग!
  3. Poco F6 Pro के लॉन्च से पहले अनबॉक्सिंग वीडियो में दिखा फोन, 120W फास्ट चार्जर होगा साथ
  4. Rogbid Smart Ring 3 लॉन्च हुई 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ, हार्ट रेट, SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स
  5. Zebronics Aeon वायरलेस हेडफोन भारत में Rs 1999 में लॉन्च, 110 घंटे का है बैकअप
  6. सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले Boat Airdopes 800 भारत में Rs 1799 में लॉन्च
  7. CSK vs RCB Live: चेन्नई बनाम बैंगलोर IPL 2024 मैच लाइव यहां देखें फ्री!
  8. What is Denel Rooivalk? 27 साल में बन पाया दुनिया का यह घातक हेलीकॉप्‍टर! जानें खूबियां
  9. Honor 200 सीरीज 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 27 मई को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. Tecno ने लॉन्च किए Camon 30 5G, 30 Premier 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »