Xiaomi गुरुवार को चीन में एक लॉन्च इवेंट करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट कस्टम रोम (ROM)
MIUI 7 को लॉन्च करेगी। इसके साथ एक स्मार्टफोन भी पेश किया जाएगा। हाल ही में आई
रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही हैं कि इवेंट में रेडमी नोट 2 (Redmi Note 2) फैबलेट पेश किया जाएगा। अब एक ऑनलाइन रिटेलर ने इस हैंडसेट को लॉन्च से पहले ही अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया, जिसके जरिए डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया।
(यह भी देखें:
Xiaomi का 'मेड इन इंडिया' Redmi 2 Prime स्मार्टफोन 6,999 रुपये में)
Oppomart की
लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 2 (Xiaomi Redmi Note 2) की कीमत $199 ( करीब 13,000 रुपये) होगी। हाल ही में चीन के एक और ऑनलाइन रिटेलर ने Redmi Note 2 के लॉन्च की ही पुष्टि की। वैसे एक रिपोर्ट तो Xiaomi के अपने ऑनलाइन स्टोर के स्क्रीनशॉट के आधार पर भी आई। इस रिपोर्ट के जरिए हैंडसेट की 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत का खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, 32GB वाले वर्ज़न की कीमत CNY 799 (करीब 8,211 रुपये) होगी। वैसे हमें आधिकारिक ऐलान के लिए कंपनी के लॉन्च इवेंट का इंतज़ार करना होगा।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 2 में 5.5 इंच का 2.5D डिस्प्ले होगा। इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080x1920 pixels है। डिवाइस कस्टम रोम MIUI 7 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है।
हैंडसेट में 64-bit MediaTek (MT6795) octa-core प्रोसेसर के साथ आएगा। 2GB के रैम (RAM) के साथ डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए Adreno 405 GPU भी मौजूद होगा। यह डुअल माइक्रो-सिम कार्ड सपोर्ट वाला डिवाइस है।
स्मार्टफोन में कर्व्ड ग्लास बैककवर होगा। डिवाइस में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की बात कही जा रही है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। ऑनलाइन रिटेलर ने लिस्ट किया है कि हैंडसेट में 3600mAh की बैटरी है। इसके अलावा डिवाइस में ग्लोबल 4G LTE-FDD बैंड के लिए भी सपोर्ट मौजूद है। हालांकि, ऑनलाइन रिटेलर ने लिस्टिंग में Redmi Note 2 स्मार्टफोन की जगह Mi 4 की तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
इस बीच Xiaomi इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा की कि MIUI 7 को नई दिल्ली में 19 अगस्त को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसे ग्लोबल इवेंट बताया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस इवेंट में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 को पेश कर सकती है।