Xiaomi Redmi 6A बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। चीनी कंपनी ने ऐलान किया कि शाओमी रेडमी 6ए हैंडसेट अब Mi.com और Amazon.in पर ओपन सेल में बिकेगा। शुरुआत में इस हैंडसेट के टॉप वेरिएंट (2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज) को ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले की तरह फ्लैश सेल में मिलता रहेगा। अहम खासियतों की बात करें तो Xiaomi Redmi 6A 18:9 डिस्प्ले, एआई से लैस फेस अनलॉक क्षमता, डुअल 4जी वीओएलटीई और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई के साथ आता है।
शाओमी रेडमी 6ए की ओपन सेल के बारे में जानकारी रेडमी इंडिया के
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई। यह ऐलान दिवाली विथ मी सेल खत्म होने के ठीक बाद किया गया है।
Redmi 6A की भारत में कीमत
शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। Xiaomi Redmi 6A का दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
(पढ़ें:
Xiaomi Redmi 6A का रिव्यू)
Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। यह डुअल वीओएलटीई डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को भविष्य में मीयूआई 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी। अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।