गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि शाओमी अपने रेडमी 3एस प्लस स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही पेश करेगी। यह भारत में सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलने वाला
शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा। गौरतलब है कि शाओमी के फोन आम तौर पर सिर्फ ई-कॉमर्स साइट से खरीदे जा सकते हैं।
शाओमी रेडमी 3एस प्लस बिल्कुल ही रेडमी 3एस प्राइम जैसा है, फ़र्क सिर्फ रैम का है। यह 2 जीबी रैम से लैस है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स मीयूआई 8 पर चलेगा और एमआरपी 9,499 रुपये होगी। ग्राहक इसे 8,799 रुपये में खरीद पाएंगे। देशभर के रिटेल स्टोरों को रेडमी 3एस प्लस के यूनिट मिलने लगे हैं। इस फोन की बिक्री शनिवार से शुरू होगी।
रेडमी 3एस और
रेडमी 3एस प्राइम की तरह रेडमी 3एस प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट है। तीनों ही फोन में 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। रेडमी 3एस प्राइम की तरह रेडमी 3एस प्लस में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसकी स्टोरेज 32 जीबी होगी, लेकिन यह 2 जीबी रैम के साथ आएगा।
एक ही प्रोडक्ट के इतने वेरिएंट को देखकर आप भी कंपनी की रणनीति को लेकर असमंजस की स्थिति में पड़ जाएंगे। ढेरों यूज़र की यह शिकायत हो सकती है कि रेडमी 3एस प्लस में उत्साहित करने वाला कुछ भी नहीं है। वे ज्यादा पैसे खर्चकर रेडमी 3एस प्राइम खरीदना पसंद करेंगे। रेडमी 3एस प्लस को भारत में कंपनी की ऑफलाइन पहुंच को बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए। ऑफलाइन-ऑनली मॉडल का मतलब है कि अब दुकानदारों को हैंडसेट को अपनी पसंद की कीमत में बेचने की सुविधा होगी, जैसा कि हम रेडमी 3एस प्लस के बेस्ट बाय प्राइस के साथ देख रहे हैं। दूसरी तरफ, शाओमी के बाकी फोन एमआरपी पर ही बिकते हैं। सिर्फ ऑफलाइन फोन होने के कारण रिटेलर को ऑनलाइन सेल और कैशबैक ऑफर से मिलने वाली चुनौती की चिंता से मुक्ति मिलेगी।