Xiaomi अगले साल कुछ ऐसा करने वाली है जो कई दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा रहेगा। कंपनी की एक 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना है। Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक तस्वीर साझा करके इस योजना का खुलासा किया है। अक्टूबर में आयोजित Qualcomm 4G/5G समिट में शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कहा था कि कंपनी अगले साल स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर वाला एक नया फोन लॉन्च करेगी और यह नया प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल के सेंसर को सपोर्ट भी करता है। संभव है कि मनु कुमार जैन और लिन बिन एक हीस्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। कयासों का बाज़ार गर्म है कि शाओमी स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला स्मार्टफोन लाएगी।
लिन बिन ने
वीबो पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें स्मार्टफोन का एक हिस्सा ही नज़र आ रहा है। फोटो से साफ है कि रियर लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस फोन की टेस्टिंग पिछले कुछ हफ्तों से कर रहे हैं और इसे जनवरी में पेश किया जाएगा। इस फोन का नाम क्या है? इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। लेकिन लॉन्च करीब आने पर फोन के बारे में और जानकारी आने की उम्मीद है।
जुलाई महीने में Sony ने Sony IMX586 सेंसर लॉन्च किया था। यह प्रभावी तौर पर 48 मेगापिक्सल का है, वो भी 0.8 माइक्रॉन पिक्सल्स के साथ। Sony ने सितंबर महीने से निर्माता कंपनियों को इसका सैंपल भेजना शुरू कर दिया था। संभव है कि शाओमी इसी सेंसर को अपने अगले डिवाइस में इंटीग्रेट करके टेस्ट कर रही हो।
इसके अलावा नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर भी हो सकता है जिसे क्वालकॉम ने अक्टूबर महीने में हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया था। इसे 11एनएम एलपीपी प्रोसेस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल तक के स्नैपशॉट्स के लिए सपोर्ट है। इसी समिट में मनु कुमार जैन ने कहा था कि कंपनी के नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा। हो सकता है कि लिन बिन और मनु कुमार जैन एक ही डिवाइस की बात कर रहे हों।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।