फुल-स्क्रीन वाले स्मार्टफोन लाने के चक्कर में कंपनियों ने नॉच इस्तेमाल करना शुरू किया। लेकिन यह डिज़ाइन लैंगवेज हमेशा विवादों में रहा। नॉच से भी छुट्टी पाने के लिए कंपनियों ने डुअल स्क्रीन, मैकनिकल स्लाइडर और पॉप-अप सेल्फी कैमरे जैसे हथकंडे अपनाए। अब Oppo और Xiaomi ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं जो अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ आएंगे। दोनों ही कंपनियों के अपने-अपने स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप की झलक मिली है।
सोमवार को Oppo के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने
Weibo पर एक वीडियो साझा किया कि जिसमें एक बिना नॉच वाला स्मार्टफोन नज़र आ रहा था और उसमें फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर ही इंबेड था। कंपनी ने इसी वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी साझा किया। इसके बाद Xiaomi ने भी अपने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे की झलक दी। कंपनी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने
Weibo पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें Xiaomi Mi 9 का प्रोटोटाइप नज़र आ रहा था और इसमें फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर इंटीग्रेट किया हुआ था। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह तकनीक आम यूज़र तक कब तक पहुंचेगी।
The Phone Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने हाल ही एक खास किस्म की तकनीक का पेटेंट कराया था। इसमें डिस्प्ले के दो हिस्से कैमरा सेंसर के ज़रिए लाइट को पास करने देते थे। Samsung भी कैमरे को डिस्प्ले में छिपाने का तरीका ढूंढ रही है। यानी हर कोई नॉच से छुट्टी पाना चाहता है।
OnePlus,
Vivo और
Oppo की मालिक कंपनी BBK Electronics ने बिना बेज़ल वाले और बिना नॉच वाले स्मार्टफोन को हमेशा बढ़ावा दिया है। Vivo ने दुनिया का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन Vivo X20 को बीते साल ही लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने 2018 में पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Nex को लॉन्च करके नॉच की छुट्टी कर दी। इसी तरह से Oppo Find X में मैकनिकल स्लाइडर इस्तेमाल किया गया ताकि सेल्फी कैमरे को जगह मिल सके।