भारत में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। ग्राहकों में बजट स्मार्टफोन की काफी डिमांड है, ऐसे में जब भी ग्राहक नया बजट फोन खरीदते हैं तो उनका ध्यान केवल हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन पर जाता है। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि फोन से निकलने वाला रेडिएशन कितना खतरनाक होता है। जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन द्वारा की गई रिसर्च के आकंड़े चौंकाने वाले हैं। हाल ही में जारी हुई लिस्ट में उन हैंडसेट के नाम शुमार हैं जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन द्वारा दिए डेटा के आधार पर इस लिस्ट को Statista द्वारा संगृहित किया गया है। लिस्ट में उन 16 स्मार्टफोन के नाम हैं जिनसे सबसे अधिक रेडिशन निकलता है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर
Xiaomi और
OnePlus ब्रांड के फोन हैं। Samsung फोन के नाम उस लिस्ट में है जिनसे कम रेडिशन निकलता है। Samsung Galaxy Note 8 का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 0.17 वाट प्रति किलोग्राम है।
सबसे पहले बात सबसे ज्यादा रेडिशन करने वाले स्मार्टफोन की। Statista द्वारा पब्लिश लिस्ट में
Xiaomi Mi A1 सबसे टॉप पर है, इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.74 वाट प्रति किलोग्राम है।
OnePlus 5T दूसरे नंबर पर आता है इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.68 वाट प्रति किलोग्राम है। Mi Max 3 तीसरे नंबर पर है और इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.58 वाट प्रति किलोग्राम है।
OnePlus 6T का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.55 वाट प्रति किलोग्राम है। 16 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में केवल 8 हैंडसेट Xiaomi और OnePlus ब्रांड के हैं। लिस्ट में iPhone 7 का नाम भी शामिल है, इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.38 वाट प्रति किलोग्राम है। OnePlus 5 का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.39 वाट प्रति किलोग्राम है। इस लिस्ट में प्रीमियम मॉडल भी हैं जैसे कि Google
Pixel 3 XL,
Pixel 3 और Apple iPhone 8। इन सभी स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिशन निकलता है।
अब बात उन स्मार्टफोन की जिनसे कम रेडिशन निकलता है। इस लिस्ट में सैमसंग ब्रांड के कई मॉडल हैं, जैसे कि Samsung
Galaxy Note 8,
Galaxy A8 (2018),
Galaxy S8+, Galaxy S7 Edge और Galaxy S9+। इसके अलावा इस लिस्ट में
ZTE Axon Elite,
LG G7 ThinQ, HTC U11 Life और
Moto G5 Plus का नाम भी शामिल है। जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन की
वेबसाइट पर कंप्लीट डेटाबेस मौजूद है।