Mi Power Bank 2i को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इस पावर बैंक के 10000 एमएएच और 20000 एमएएच वेरिएंट लाए गए थे। इस साल अप्रैल महीने में टैक्स में किए गए बदलाव के बाद इन दोनों ही पावर बैंक की कीमत 100-100 रुपये बढ़ा दी गई थी। अब जीएसटी दरों में कटौती के बाद चीनी कंपनी ने इन दोनों ही पावर बैंक की कीमतों में फिर बदलाव करने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त दो साल पहले लॉन्च किए गए 10000 एमएएच Mi Power Bank Pro की कीमत में 200 रुपये की स्थाई कटौती की गई थी।
10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो को 1,499 रुपये में बेचा जाता था। अब इसे 1,299 रुपये में बेचा जाएगा। 10000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई को भारत में अब 799 रुपये में बेचा जाएगा, यानी कटौती 100 रुपये की होगी। वहीं, 20000 एमएएच वाले मी पावर बैंक 2आई की कीमत भी 100 रुपये कम हो गई है। इसे अब 1,499 रुपये में बेचा जाएगा। ये सारे पावर बैंक नई कीमत में Mi.com और Amazon India पर बेचे जा रहे हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया, मी पावर बैंक की कीमतों में कटौती जीएसटी दरों में बदलाव के बाद की गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में फैसला किया था कि अब लिथियम इयॉन बैटरी से पावर बैंक पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। जीएसटी दरों में बदलाव शुक्रवार से लागू हुए हैं और Xiaomi ने कीमत में कटौती करने का ऐलान तुरंत कर दिया।
बता दें कि 10000 एमएएच और 20000 एमएएच के मी पावर बैंक 2आई मेक इन इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा हैं। ये दोनों ही पावर बैंक दो यूएसबी आउटपुट के साथ आते हैं। 10000 एमएएच पावर बैंक मेटालिक डबल एनोडाइज़्ड डिज़ाइन, 14.2 मिलीमीटर मोटाई और 245 ग्राम वज़न के साथ आता है। 20000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई में पॉलीकार्बोनेट कवर है और इसका वज़न 358 ग्राम है।
10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग है। इसके बारे में दावा है कि यह पावरबैंक 3000 एमएएच बैटरी वाले एंड्रॉयड फोन को ढाई बार चार्ज कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।