चीनी स्मार्टफोन निर्माता के प्रीमियम बेज़ल लेस स्मार्टफोन
Xiaomi Mi MIX 2 को भारत में मंगलवार को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे
फ्लिपकार्ट और
मीडॉटकॉम पर मिलेगा। बता दें कि यह इस स्मार्टफोन की पहली रेगुलर सेल है और उम्मीद है कि इस बार कंपनी पिछली
दो 'प्रिव्यू' सेल की तुलना में ज़्यादा यूनिट उपलब्ध कराएगी। बेज़ल-लेस डिस्प्ले के अलावा, स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत बै इसकी मैटेलिक-सेरेमिक बॉडी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर। याद दिला दें कि स्मार्टफोन को अक्टूबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और प्रिव्यू सेल के तहत उपलब्ध कराया गया था। मंगलवार को होने वाली रेगुलर फ्लैश सेल के बाद, मी मिक्स 2 को मी होम स्टोर और कंपनी के फिज़िकल रिटेल पार्टनर के जरिए ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
शाओमी का यह हैंडसेट 35,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस कीमत में हैंडसेट की सीधी भिड़ंत Nokia 8, Lg G6 और OnePlus 5 से होगी। कंपनी ने भारत में शाओमी मी मिक्स 2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। अन्य वेरिएंट को लॉन्च करने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। फ्लिपकार्ट ने अभी स्मार्टफोन से जुड़े किसी ऑफर को लिस्ट नही किया है लेकिन मीडॉटकॉम पर हंगामा मयूज़िक का 12 महीने के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा मोबिक्विक के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत सुपरकैश मिलेगा।
Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर
Xiaomi Mi Mix 2 में शाओमी मी मिक्स की तुलना में छोटी बॉडी है। पुराना वेरिएंट 6.4 डिस्प्ले वाला था जबकि मी मिक्स 2 को 5.99 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन सुपर ब्लैक रंग में मिलेगा। इसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर सुपर ब्लैक लेंस कोटिंग ही मौज़ूद है। स्मार्टफोन के फ्रेम बनाने में 7 सीरीज़ एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है। मी मिक्स 2 का फ्रंट कैमरा फेसियल रिकग्निशन तकनीक से लैस है।
Xiaomi Mi MIX 2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Xiaomi Mi MIX 2 में 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है।
स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 का डाइमेंशन 151.8x75.5x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। बैटरी 3400 एमएएच की है। आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे।