बीते साल Xiaomi ने मी कार चार्जर को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने कार एक्सेसरी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Mi Car Charger Basic को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की बिक्री शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। यह क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। पुराने वर्ज़न की तरह, Mi Car Charger Basic डुअल यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा। यानी इस चार्जर की मदद से एक साथ दो फोन चार्ज किए जा सकेंगे। यह काले रंग का है और डिज़ाइन सिलेंडर जैसा है।
शाओमी मी कार चार्ज बेसिक की कीमत 599 रुपये है, लेकिन इसे शाओमी की वेबसाइट पर 499 रुपये में बेचा जा रहा है। डुअल पोर्ट यूएसबी कार चार्जर एक साथ दो फोन को चार्ज कर सकता है। लेकिन एक पोर्ट ही क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। क्विक चार्ज वाला पोर्ट लाल रंग का है, ताकि यूज़र दोनों पोर्ट के बीच अंतर जान सकें। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। मी कार चार्जर बेसिक से यूज़र Apple, Samsung, HTC, BlackBerry और Google जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन व टैबलेट को चार्ज कर सकेंगे। यह कार में आने वाले दोनों DC सॉकेट के साथ काम करता है।
मी कार चार्जर बेसिक पॉलीकार्बोनेट बॉडी का है और यह बेहद हल्का भी है। Xiaomi ने चार्जर के किनारे पर ब्लू रंग का एलईडी भी दिया है। इससे यूज़र को यह पता चल जाएगा कि चार्जर सॉकेट में सही तरह से कनेक्ट है या नहीं। इस लाइट की मदद से यूज़र अंधेरे में सॉकेट को भी खोज पाएंगे। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग पोर्ट और आम चार्जिंग पोर्ट के बीच अंतर भी पता चल जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।