Xiaomi Mi A1 और Honor 7X में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर?

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे आक्रामक जंग बजट सेगमेंट में देखने को मिलती है। ऐसी ही जंग शाओमी मी ए1 और हॉनर 7एक्स के बीच है। शाओमी का फोन स्टॉक एंड्रॉयड व पावरफुल हार्डवेयर के साथ आता है। दूसरी तरफ, दिखने में लेटेस्ट लगने वाला हॉनर 7एक्स है। आपको इनमें से किस फोन को खरीदना चाहिए?

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 दिसंबर 2017 18:33 IST
ख़ास बातें
  • शाओमी का फोन स्टॉक एंड्रॉयड व पावरफुल हार्डवेयर के साथ आता है
  • दूसरी तरफ, दिखने में लेटेस्ट लगने वाला हॉनर 7एक्स है
  • दोनों हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए गए हैं
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे आक्रामक जंग बजट सेगमेंट में देखने को मिलती है। भारतीय मार्केट में 10,000-15,000 रुपये वाला प्राइस सेगमेंट बेहद ही अहम है। अपनी दावेदारी बनाए रखने के लिए कंपनियां लगातार नए प्रोडक्ट लेकर आती रहती है। ऐसी ही जंग है शाओमी मी ए1 और हॉनर 7एक्स (रिव्यू) के बीच। शाओमी का फोन स्टॉक एंड्रॉयड व पावरफुल हार्डवेयर के साथ आता है। दूसरी तरफ, दिखने में लेटेस्ट लगने वाला हॉनर 7एक्स है। आपको इनमें से किस फोन को खरीदना चाहिए? आइए बताते हैं...

लुक और डिज़ाइन
पहली झलक के बाद इसमें कोई दो राय नहीं है कि हॉनर 7एक्स, शाओमी मी ए1 की तुलना में ज़्यादा स्टाइलिश लगता है। हॉनर 7एक्स में मौजूदा चलन की तरह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। आपको 5.93 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, शाओमी मी ए1 में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो का 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। जो बेहद लुभावना नहीं है।


दोनों ही फोन मेटल यूनीबॉडी वाले हैं। पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।शाओमी मी ए1 हाथों में थोड़ा फिसलता है जबकि हॉनर 7एक्स की ग्रिप अच्छी है। दोनों ही फोन के डाइमेंशन लगभग एक जैसे हैं, लेकिन 3340 एमएएच की बैटरी के कारण हॉनर 7एक्स थोड़ा मोटा है। लुक और डिज़ाइन के कारण हॉनर 7एक्स इन विभाग में आगे निकल जाता है।

विजेताः Honor 7X

स्पेसिफिकेशन

लुक ही सबकुछ नहीं है। फोन के अंदर क्या-कुछ है, यह भी अहम है। दोनों ही फोन में भरोसेमंद हार्डवेयर दिए गए हैं। हॉनर 7एक्स में हुवावे के ऑक्टा-किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में मौजूद है 4 जीबी रैम। आपके पास 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज में से एक को चुनने का विकल्प है। Xiaomi Mi A1 (रिव्यू) में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। इसमें भी 4 जीबी रैम हैं और स्टोरेज 64 जीबी है। दोनों ही फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आते हैं। मी ए1 में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। वहीं, हॉनर 7एक्स में आप 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
Advertisement


गौर करने वाली बात है कि शाओमी मी ए1 में यूएसबी टाइप सी पोर्ट है, जबकि हॉनर 7एक्स माइक्रोयूएसबी पोर्ट के साथ आता है। शाओमी मी ए1 में इंफ्रारेड ट्रांसमीटर भी है। इसकी मदद से यूज़र घरेलू उपकरणों को नियंत्रित कर पाएंगे।
Advertisement

विजेता: टाई

सॉफ्टवेयर

Advertisement
इस विभाग में दोनों ही फोन एक-दूसरे से बेहद ही अलग हैं। हॉनर 7एक्स में एंड्रॉयड 7.0 नूगा के ऊपर हुवावे का कस्टम ईएमयूआई 5.1 रॉम है। हॉनर ने कस्टमाइजेशन के कई विकल्प दिए हैं, लेकिन कई अनचाहे ऐप भी मौजद हैं। नए 18:9 आस्पेक्ट रेशियो का मतलब है कि कुछ ऐप्स लेटरबॉक्स्ड अंदाज़ में चलते हैं और कुछ स्क्रीन पर स्ट्रैच होकर फिट होते हैं।

दूसरी तरफ, शाओमी मी ए1 गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस फोन को 2 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी है। आपको स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव मिलता है। अनचाहे ऐप भी ना के बराबर हैं। सॉफ्टवेयर के लिए बेहतर सपोर्ट और अपडेट की गारंटी के कारण इस डिपार्टमेंट शाओमी मी ए1 बाजी मार जाता है।

विजेता: Xiaomi Mi A1

परफॉर्मेंस

दोनों ही फोन में दमदार हार्डवेयर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन शाओमी का फोन बेंचमार्क टेस्ट में बेहतर नतीजे देता है। ग्राफिक्स बेंचमार्क में तो शाओमी मी ए1 बहुत आगे निकल जाता है। अगर आपको अपने फोन पर बहुत ज्यादा गेम खेलना पसंद है तो शाओमी मी ए1 बेहतर विकल्प है।


हॉनर 7एक्स में मी ए1 की तुलना में भले ही बड़ी बैटरी हो, लेकिन शाओमी का फोन ज़्यादा बेहतर बैटरी लाइफ देता है। मी ए1 की बैटरी हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 10 घंटे 18 मिनट तक चली, जबकि हॉनर 7एक्स की बैटरी ने 8 घंटे 7 मिनट में दम तोड़ दिया। अगर बैटरी लाइफ आपकी प्राथमिकता है तो आपको शाओमी मी ए1 लेना चाहिए।

विजेता: Xiaomi Mi A1

कैमरा

दोनों ही स्मार्टफोन में दो-दो रियर कैमरे हैं, लेकिन कंपनियों ने अलग-अलग सेटअप को इस्तेमाल किया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। दूसरी तरफ, शाओमी मी ए1 में 12 मेगापिक्सल का एक सेंसर वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल सेंसर टेलीफोटो लेंस है। इस्तेमाल के लिहाज से मी ए1 का कैमरा ज़्यादा विविध है। हॉनर 7एक्स में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और शाओमी मी ए1 का सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। हमारे कैमरा टेस्ट में मी ए1 ने हॉनर 7एक्स की तुलना में ज़्यादा बेहतर नतीजे दिए। इस तरह से फोन इस विभाग में भी हॉनर 7एक्स से जीत जाता है।

विजेता: Xiaomi Mi A1

उम्मीद है कि अब आपको इनमें से किसी एक फोन को चुनने में दिक्कत नहीं होगी। कमेंट सेक्शन के जरिए हमें बताएं।

 
 
Honor हॉनर 7एक्स बनाम मी ए1

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
5.93 इंच5.50 इंच
प्रोसेसर
हाइसिलिकॉन किरिन 659क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल 5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल
रैम
4 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
32 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
3340 एमएएच3080 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 7.0एंड्रॉ़यड 7.1.2
रिज़ॉल्यूशन
1080x2160 पिक्सल1080x1920 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
5.935.50
रिज़ॉल्यूशन
1080x2160 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
18:916:9

हार्डवेयर

प्रोसेसर
ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
HiSilicon Kirin 659Qualcomm Snapdragon 625
रैम
4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
32 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
256128

कैमरा

रियर कैमरा
16-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 2-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकस
फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-
रियर फ्लैश
हांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल (f/2.0)5-मेगापिक्सल

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
EMUI 5.1-

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहां
एनएफसी
नहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट
नहींहां
यूएसबी ओटीजी
हांहां
माइक्रो यूएसबी
हां-
सिम की संख्या
22
Wi-Fi Direct
नहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)
नहींनहीं
यूएसबी टाइप सी
-हां

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां
जायरोस्कोप
हांहां
बैरोमीटर
नहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसर
नहींनहीं

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Honor, Xiaomi Mi A1, Honor 7X

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  2. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  3. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.