Xiaomi चीन में अगले हफ्ते अपने Xiaomi Mi 8 Youth हैंडसेट को
लॉन्च कर सकती है। कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी Mi 8X से पर्दा उठाएगी। अब कंपनी ने फोन का नया टीज़र जारी किया है जिसमें हैंडसेट का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। टीज़र में Mi 8 Youth को ट्वाइलाइट गोल्ड कलर डिजाइन के साथ दिखाया गया है। इसके अलावा डुअल कैमरा सेटअप की भी झलक मिली है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। फोन को पहले ही सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। इससे स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ है। Xiaomi Mi 8X में फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले नॉच और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होगा।
Xiaomi के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से
वीबो पर टीज़र जारी किया है। इसके अलावा सभी इच्छुक ग्राहकों के लिए
रिज़र्वेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीज़र में हैंडसेट के पिछले हिस्से को दिखाया गया है। Xiaomi Mi 8X में अनोखा कलर ग्रेडिएंट मिरर फिनिश डिजाइन दिया गया है जिसे ट्वाइलाइट गोल्ड का नाम मिला है। पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल पोजीशन में डुअल कैमरा सेटअप है। फिंगरप्रिेंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर है। फिलहाल, टीज़र में फ्रंट पैनल से दूरी बनाई गई है। वैसे, TENAA लिस्टिंग से नॉच डिस्प्ले और बेहद ही पतले बेज़ल की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। टीज़र सामने आ जाने के बाद उन दावों की पोल खुल गई है जिसमें ब्लू और व्हाइट कलर में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है।
चीनी मार्केट में
Xiaomi Mi 8,
Xiaomi Mi 8 Explorer Edition और
Xiaomi Mi 8 SE को लॉन्च करने के बाद Xiaomi अब 19 सितंबर को अपनी मी 8 सीरीज़ का
नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कयासों का बाज़ार Mi 8 Youth के नाम को लेकर गर्म है। संभव है कि कंपनी Xiaomi Mi 8X को लॉन्च करे, क्योंकि यह भी लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा रहा है।
इससे पहले जानकारी मिली थी कि Xiaomi Mi 8 Youth में 6.26 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। शाओमी मी 8 यूथ में आपको डिस्प्ले नॉच डिजाइन भी मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम हो सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य कंटेंट को सेव करने के लिए 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए शाओमी अपने इस हैंडसेट में दो रियर कैमरे दे सकती है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए Mi 8 Youth में 3,350 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 के साथ आएगी।