हाल ही में ख़बर आई थी कि शाओमी मी 6 के तीन वेरिएंट होंगे और इन्हें बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन शाओमी ने पुष्टि की है कि वह
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में हिस्सा नहीं लेगी। अब एक नई रिपोर्ट में शाओमी मी 6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। पता चला है कि इसका टॉप वेरिएंट सेरामिक बॉडी वाला होगा। बहुत हद तक पिछले साल लॉन्च किए गए बिना बेज़ल वाले शाओमी मी मिक्स की तरह।
शाओमी मी 6 डिस्प्ले और डिज़ाइनचीन की मायड्राइवर्स की
रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी मी 6 के सबसे महंगे वेरिएंट में डुअल-एज कर्व्ड स्क्रीन होगा। इसके अलावा 6 जीबी रैम और सेरामिक बॉडी की भी जानकारी दी गई है। वहीं, दो फ्लैट स्क्रीन वाले वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ आएंगे।
शाओमी मी 6 के अहम स्पेसिफिकेशन और कीमतपुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मी 6 के तीन वेरिएंट होंगे। एक में मीडिया हीलियो एक्स30 प्रोसेसर होगा। बाकी दो मॉडल में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिए जाएंगे। मीडियाटेक प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 19,800 रुपये) होगी। वहीं, स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट वाला वेरिएंट 2,499 चीनी युआन (करीब 24,800 रुपये) में मिलेगा। तीसरा वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस7 की तरह डुअल एज कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। और इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,800 रुपये) होगी। पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट को शाओमी मी 6 प्रो के नाम से जाना जाएगा।
शाओमी मी 6 में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज होगी। वहीं, मी 6 प्रो में 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। मी 6 सीरीज़ की दूसरी सबसे अहम खासियत डुअल रियर कैमरा सेटअप होगी। फिलहाल, कैमरा सेटअप के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
लीक हुए अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी मी 6 में एंड्रॉयड 7.0 या 7.1 नूगा होगा। इसके ऊपर कंपनी मीयूआई 9 स्किन का इस्तेमाल होगा। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
शाओमी मी 6 लॉन्चपहले शाओमी मी 6 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना थी। हालांकि, अब सैमसंग को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का पहला बैच मिलेगा। इसके बाद एलली को एलजी जी6 के लिए। यानी शाओमी मी 6 को गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना है। संभवतः मार्च या अप्रैल में।