हाल ही दो नए स्मार्टफोन
रेडमी नोट 2 (Redmi Note 2) और
रेडमी नोट 2 प्राइम (Redmi Note 2 Prime) लॉन्च करने के बाद चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कंपनी के कथित फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई5 (Mi 5) को लेकर। वैसे तो हम अब तक इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन को लेकर कई दावों से रूबरू हुए हैं, अब एक नई रिपोर्ट में Mi 5 हैंडसेट के AnTuTu बेंचमार्क रिजल्ट सार्वजनिक किया गया है। इसके अलावा इंटरनेट पर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को लेकर एक और रिपोर्ट भी सामने आई है।
Xiaomi Today की
रिपोर्ट के मुताबिक, अपेक्षित स्मार्टफोन शाओमी एमआई5 (Xiaomi Mi 5) को बेंचमार्क टेस्ट में 73,075 प्वाइंट मिले। कहा जा रहा है कि AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में डिवाइस को अच्छे स्कोर मिलने के पीछे deca-core CPU है जो MediaTek Helio X20 सिस्टम ऑन चिप(SoC) में मौजूद है।
पहले ऐसा दावा किया गया था कि Mi 5 हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 810 प्रोसेसर पर चलेगा। हालांकि, Qualcomm Snapdragon 810 प्रोसेसर के गर्म होने की खामी के खुलासे के बाद चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता ने MediaTek प्रोसेसर को शामिल करने का फैसला किया। वैसे दावा तो यह भी किया जा रहा है कि अपेक्षित स्मार्टफोन Mi 5 और Mi 5 Plus Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर के साथ आएं। आधिकारिक जानकारी के लिए हमें हैंडसेट लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
इस बीच Xiaomi Today की एक और
रिपोर्ट में Mi 5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर नए दावे किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 5 स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला हैंडसेट होगा। डिवाइस में 4GB का रैम (RAM) और ग्राफिक्स के लिए Adreno 530 GPU भी मौजूद होगा। हैंडसेट में 5.3 इंच के QHD (1440x2560pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। स्मार्टफोन 16GB या 64GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद होगा। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 3030mAh की बैटरी। इसके अलावा, डिवाइस के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होने की बात भी कही गई है। माना जा रहा है कि इसमें USB Type-C पोर्ट के लिए भी सपोर्ट मौजूद होगा। स्मार्टफोन कंपनी के कस्टमाइज्ड ROM MIUI 7 के साथ चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) पर बेस्ड है।
अफसोस की बात यह है कि Mi 5 Plus हैंडसेट के बारे में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। इस हैंडसेट में 5.7 इंच का QHD (1440x2560 pixels) डिस्प्ले, Snapdragon 820 प्रोसेसर, 3500mAh की बैटरी, 23 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात पहले ही कही जा चुकी है।
हम साफ कर दें कि ये सिर्फ दावे और कयास हैं। किसी भी जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।