Vivo ने पिछले ही दिनों iQoo 7 को ब्रांड के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्तर के स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था, जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं, Xiaomi ने इससे पहले Mi 10 Ultra स्मार्टफोन के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पेश किया था। धीरे-धीरे जहां कंपनियां 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को अपने स्मार्टफोन में पेश करने जा रही हैं, वहीं शाओमी ने इससे आगे बढ़ने की योजना बना ली है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही शाओमी 120 वॉट नहीं बल्कि 200 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन मार्केट में उतारने जा रही है।
GizmoChina की
रिपोर्ट में लोकप्रिय टिप्सटर Digital chat station का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Xiaomi जल्द ही 200 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, टिप्सटर ने यहां न तो ब्रांड का नाम स्पष्ट किया है और न ही डिवाइस का नाम। हालांकि, टिप्सटर ने यह जरूर साफ किया है कि फोन की 200 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता वायर्ड+ वायरलेस + रिवर्स का टोटल अमाउंट होगी।
ऐसे में भले ही 200 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता सुनने में दिलचस्प लग रही हो, लेकिन यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। क्योंकि कंपनी के Mi 10 Ultra स्मार्टफोन का टोटल चार्जिंग अमाउंट भी कुछ इतना ही है। मी 10 अल्ट्रा को चीन में Mi 10 Extreme Commemorative Edition के तौर पर पेश किया गया था, जिसमें चार्जिंग स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है-
फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को
सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 10 वॉट तक रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। इसका मतलब यह है कि यह फोन कुल मिलाकर 185 वॉट चार्जिंग क्षमता से लैस है। ऐसे में 200 वॉच फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ नया फोन लाना कोई बड़ी बात नहीं होगी।