Diwali With Mi Sale: Xiaomi की दिवाली विद मी सेल एक बार फिर से शुरू हो गई है। 6 दिनों तक चलने वाली Mi Sale 17 अक्टूबर तक चलेगी। Xiaomi Sale में Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Redmi K20 Pro, Redmi K20, Redmi Y3, Redmi Note 7S और Redmi 7A स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। शाओमी के कई Mi TV मॉडल भी डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। Mi Home Security Camera 360 और Mi Air Purifier 2S पर ऑफर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ जैसे कि Mi Compact Bluetooth Speaker 2, Mi Pocket Speaker 2 और Mi Earphones पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Diwali with Mi sale: SmartPhone offers
Mi.com पर बने
सेल पेज़ के अनुसार, दिवाली विद मी सेल में डिस्काउंट के बाद
रेडमी नोट 7 प्रो 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा है। Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। दूसरी ओर,
रेडमी वाई3 शाओमी सेल में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा है।
आमतौर पर हैंडसेट 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है। छूट के बाद
रेडमी नोट 7एस का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पॉपुलर मिड-रेंज़ मॉडल पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mi Sale में
पोको एफ1 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन आमतौर पर 17,999 रुपये में मिलता है।
मी सेल में रेडमी के20 प्रो 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के बजाय 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
रेडमी के20 भी 21,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi प्रीपेड ऑर्डर पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।
Diwali with Mi sale: Mi TV Offers
यदि आप नए स्मार्टफोन को खरीदने का विचार नहीं कर रहे हैं तो बता दें कि इस फेस्टिव सीज़न में दिवाली विद मी सेल में मी टीवी मॉडल भी डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। इस साल के शुरुआत में 22,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ Mi TV 4A Pro 43 इंच मॉडल 20,999 रुपये में उपलब्ध है। Mi TV 4C Pro 32 इंच मॉडल भी 13,999 रुपये के बजाय 11,499 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Diwali with Mi sale: अन्य ऑफर्स
Xiaomi Sale में मी होम सिक्योरिटी कैमरा 360 डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपये में मिल रहा है, याद करा दें कि इस डिवाइस को 2,699 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा गया था। मी एयर प्यूरीफायर 2एस को 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन एक्सेसरीज़, चार्जर और डेटा केबल पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
दिवाली विद मी सेल में SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए बजाज फिनसर्व की ओर से बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी 399 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मी प्रोटेक्ट, 399 रुपये में मी एक्सटेंडेड वारंटी और 299 रुपये में मी स्क्रीन प्रोटेक्ट दे रही है।