Redmi 8A को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। अब ‘Redmi 8A Pro' वेरिएंट की झलक कंपनी की वेबसाइट पर मिली है। शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर रेडमी 8ए प्रो को आरएफ एक्सपोज़र पेज पर लिस्ट किया गया है जो इस फोन के जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा है। आरएफ एक्सपोज़र सर्टिफिकेशन की सूची में रेडमी 8ए प्रो को अन्य फोन के साथ लिस्ट किया गया है। यह सूची स्पेसिफिक एबज़ोर्बपशन दिखाती है। लिस्टिंग क्लिकेबल नहीं है। फिलहाल, Redmi 8A Pro के लॉन्च या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक जानकरी नहीं उपलब्ध है।
रेडमी 8ए प्रो शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी 8ए के नीचे लिस्ट किया गया है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रेडमी 8ए प्रो की लिस्टिंग क्लिकेबल नहीं है। इस कारण से Redmi 8A Pro के मॉडल नंबर और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अगर
लिस्टिंग सही है तो यह पहली बार होगा जब शाओमी की किफायती रेडमी ए सीरीज का प्रो मॉडल मार्केट में लाया जाएगा।
उम्मीद है कि रेडमी 8ए प्रो में
Redmi 8A की तुलना में थोड़े बेहतर स्पेसिफिकेशन होंगे। बता दें कि रेडमी 8ए को इस हफ्ते ही भारत में 6,499 रुपये की
शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और शाओमी डॉट कॉम पर 29 सितंबर से शुरू होगी। फोन मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लू और सनसेट रेड रंग में मिलेगा।
अहम खासियतों की बात करें तो Redmi 8A 6.22 इंच के डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 5,000 एमएएच बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रेडमी 8ए मार्केट में रियलमी सी2 और सैमसंग गैलेक्सी एम10 को चुनौती देगा।