शाओमी दिवाली मी सेल शुरू, 1 रुपये में बिकेंगे शाओमी प्रोडक्ट

इस रविवार को त्यौहार मौसम के मौके पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया द्वारा आयोजित की गईं बिग बिलियन डेज़ और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हो गईं। इन सेल में शाओमी के लोकप्रिय स्मार्टफोन जैसे रेडमी नोट 4, रेडमी 4 और मी मैक्स2 को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 27 सितंबर 2017 11:21 IST
ख़ास बातें
  • दिवाली मी सेल 27 से 30 सितंबर तक चलेगी
  • रेडमी नोट 4, मी ए1 और कई दूसरे प्रोडक्ट पर ऑफर मिलेंगे
  • शाओमी की सभी एक्सेसरी पर भी ऑफर हैं
इस रविवार को त्यौहार मौसम के मौके पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया द्वारा आयोजित की गईं बिग बिलियन डेज़ और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हो गईं। इन सेल में शाओमी के लोकप्रिय स्मार्टफोन जैसे रेडमी नोट 4, रेडमी 4 और मी मैक्स2 को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया था। अब, शाओमी इन ऑफर को बरकरार रखते हुए अपनी दिवाली मी सेल का आयोजन कर रही है। यह सेल बुधवार, 27 सितंबर से सुबह 10 बजे शुरू होगी। दिवाली मी सेल के तहत, शाओमी मी ए1, रेडमी नोट 4, मी बैंड एचआरएक्स एडिशन और मी ईयरफोन व बैटरी कम दाम में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा दिवाली स्पेशल ऑफर भी दिए जाएंगेए। दिवाली मी सेल 29 सितंबर, शुक्रवार तक चलेगी।
 
शाओमी दिवाली मी सेल तीन दिन तक चलेगी और कंपनी हर रोज सुबह 10 बजे 100 रुपये और 500 रुपये के कूपन देगी। इसके अलावा, एक रुपये वाली फ्लैश सेल का आयोजन हर रोज सुबह 11 बजे और 5 बजे किया जाएगा। एक ऐप स्पेशल बिड-टू-विन कॉन्टेस्ट का आयोजन 2 बजे से 6 बजे के बीच होगा और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट तीनों दिन 4 बजे आयोजित किया जाएगा।

शाओम द्वारा दिए जा रहे और ऑफर और छूट के अलावा, ग्राहक एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक (8,000 रुपये कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर अधिकतम 1,000 रुपये ) ऑफर का फायददा भी ले सकते हैं। पेटीएम यूज़र को रेडमी नोट 4 खरीदने पर 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। मीडॉटकॉम से हर एक खरीदारी पर, ग्राहकों को 31 अक्टूबर तक पेटीएम के जरिए घरेलू फ्लाइट बुकिंग करने पर 1,111 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को सेल में हर स्मार्टफोन खरीद पर हंगामा म्यूज़िक और हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन क्रमशः 12 महीने और 3 महीने के लिए मुफ्त मिलेगा। दिवाली मी सेल का आयोजन मी स्टोर ऐप और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर किया जा रहा है।

मोबाइल पर शाओमी सेल ऑफर
दिवाली मी सेल के दौरान शाओमी मी ए1 स्मार्टफोन 14,999 रुपये में मिलेगा और छूट पाने के लिए मी मेंबर एफ-कोड के एक्सचेंज में मी टोकन का इस्तेमाल कर सकते हैं।  रेडमी नोट 4 (4 जीबी+64 जीबी) मीडॉटकॉम पर 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह, मी मैक्स 2 की कीमत 2,000 रुपये कम हो गई है। इसके साथ ही यूज़र 899 रुपये में मी राउटर 3सी, 899 रुपये में मी 10000 एमएएच पावर बैंक और 8,499 रुपये में मी एयर प्यूरिफायर 2 खरीद पाएंगे।
Advertisement

हाल ही में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 4 लेक ब्लू एडिशन का टॉप वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में 12,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह, रेडमी 4ए के 2 जीबी/16 जीबी वेरिएंट और 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट को सेल के दौरान बिना किसी छूट के उपलब्ध कराया जाएगा।

वियरेबल, एक्सेसरी पर शाओमी सेल ऑफर
Advertisement
स्मार्टफोन के अलावा, शाओमी अपने वियरेबल और एक्सेसर पर भी छूट दे रही है। मी बैंड एचआरएक्स एडिशन 1,299 रुपये की ओरिजिनल कीमत में मिलेगा, हालांकि सेल के दौरान मी टोकन रिडीम करने पर 300 रुपये की छूट मिलेगी। सेल के दौरान जिन प्रोडक्ट को बेचा जाएगा उनमें 300 रुपये की छूट के साथ मी हेडफोन कंफर्ट, 100 रुपये की छूट के साथ मी इन-ईयर हेडफोन, 100 रुपये की छूट के साथ मी कैप्सूल ईयरफोन, 200 रुपये की छूट के साथ मी इन-ईयर हेडफोन प्रो और हाल ही में लॉन्च हुआ 1,799 रुपये वाला मी ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2 शामिल है। 10000 एमएएच मी पावर बैंक ब्लैक 2 899 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि 20000 एमएएच व्हाइट कलर वेरिएंट 1,799 रुपये में मिलेगा।

शाओी के मी एयर प्यूरिफार 2 को 8,499 रुपये (ओरिजिनल कीमत 9,999 रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि एयर प्यूरिफायर बंडल 9,998 रुपये (एमआरीप 12,498 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। मी वाई-फाई रिपीटर 2 व्हाइट को 100 रुपये की छूट के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि मी राउटर 3सी व्हाइट 899 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जबकि लिस्टिंग कीमत 1,199 रुपये है। ऑफर में शामिल दूसरे प्रोडक्श टी-शर्ट, बिज़नेस बैकपैक, कार चार्जर और फोन कवर शामिल हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  2. सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!
  3. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  4. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  2. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  3. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
  4. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  5. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  6. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  7. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  8. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  9. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  10. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.