शाओमी का इवेंट 10 मई को, एमआई मैक्स के साथ लॉन्च होगा और भी कुछ

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 26 अप्रैल 2016 16:36 IST
शाओमी ने पुष्टि की है कि वह 10 मई को एमआईयूआई रॉम का नया वर्ज़न लॉन्च करेगी। इसी दिन एमआई मैक्स को भी लॉन्च किया जाना है। माना जा रहा है कि एमआई मैक्स कंपनी का एमआईयूआई 8 पर आधारित पहला डिवाइस होगा। फॉरम पोस्ट के जरिए कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि 10 मई को नए एमआई बैंड 2 को भी पेश किया जाएगा।

इस चीनी कंपनी ने कहा, ''2010 में पहला वर्ज़न लॉन्च किए जाने के बाद  अब पूरी दुनिया में 150 मिलियन लोग इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपने अपने डिवाइस में एमआईयूआई 7 का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल कर लिया होगा। अगर नहीं भी किया है तो 10 मई का इंतज़ार कीजिए। इस दिन हम नए एमआईयूआई 8 को पेश करेंगे। इसमें वो फ़ीचर होंगे जिनकी उम्मीद आपने हमेशा की थी। और इसका डिज़ाइन आपकी उम्मीदों से परे होगा।'' शाओमी ने इसके साथ एक डेमो वीडियो भी साझा किया जिसमें एमआईयूआई 8 के नोटिफिकेशन बार में लाए गए बदलाव को दिखाया गया है।

10 मई को लॉन्च किए जाने से पहले शाओमी एमआई बैंड 2 की तस्वीर सार्वजनिक हुई है। हाल ही में शाओमी के सीईओ ली जून को एक स्मार्टबैंड पहने हुए देखा गया था। माना जा रहा है कि वह एमआई बैंड 2 था। तस्वीर में जून डिस्प्ले से लैस स्मार्टबैंड पहने नज़र आ रहे हैं। एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एमआई बैंड का नया जेनरेशन वियरेबल कनेक्ट किए हुए स्मार्टफोन पर अपनी निर्भरता कम कर देगा। इसका डिस्प्ले छोटा होगा। रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया कि नए एमआई बैंड में मौजूद डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी।

दूसरी तरफ, शाओमी एमआई मैक्स के संबंध में कंपनी ने हाल ही में टीज़र जारी किया था। यह दिखने में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 जैसा है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 की तरह एमआई मैक्स में भी एक फिज़िकल होम बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करेगा। एमआई मैक्स फैबलेट रियर कैमरे सेटअप से भी शाओमी एमआई 5 की तरह नज़र आता है।

अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक, शाओमी के एमआई मैक्स में 6.4 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो, हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  2. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  3. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  4. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  5. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  7. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
  8. JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ
  9. Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन 64MP कैमरा, 5820mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Book 5, Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.