Xiaomi Civi 5 Pro फोन लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि फोन इस महीने यानी मई के अंत में लॉन्च होगा। कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है लेकिन फोन के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 22 मई को लॉन्च हो सकता है। Xiaomi Civi 5 Pro फोन में Leica Pure Optics सिस्टम देखने को मिलेगा। इसका मेन कैमरा f/1.63 अपर्चर का होगा जबकि अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर का होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी आ सकता है जिसमें 60mm फोकल लेंथ देखने को मिल सकती है। फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा। जिसके साथ में 16 जीबी तक रैम देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं फोन के बारे में अन्य डिटेल।
Xiaomi Civi 5 Pro फोन मई के अंत में लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी के स्मार्टफोन डिविजन के हेड लू वीबिंग के अनुसार, Civi लाइनअप अब ट्रेंडी फ्लैगशिप से चलकर ऑल राउंड थिन और लाइट फ्लैगशिप की ओर बढ़ रहा है। यानी फोन पतला भी होगा और हल्का भी होने वाला है। फोन का कोडनेम Little 15 रखा (
via) गया है। फोन को कंपनी मल्टीपल शेड्स में पेश कर सकती है जिसमें व्हाइट, ब्लैक, पर्पल, और बीज कलर आ सकते हैं।
Xiaomi Civi 5 Pro में Leica Pure Optics कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा जिसमें राउंड कैमरा मॉड्यूल आ सकता है। इसका मेन कैमरा f/1.63 अपर्चर का होगा जबकि अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर का होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी आ सकता है जिसमें 60mm फोकल लेंथ देखने को मिल सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi Civi 5 Pro को हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में भी देखा गया था। बेंचमार्क लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि फोन में दमदार Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा। इसमें कंपनी 16 जीबी की रैम दे सकती है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ बताया गया है। वहीं, फोन को 3C सर्टिफिकेशन में भी देखा गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आ सकता है। अब देखना होगा कि लॉन्च से पहले कंपनी और कौन से खास फीचर्स का खुलासा इस फोन के लिए करती है।