Xiaomi Black Friday Sale: शाओमी ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Mi A3, Redmi K20, Redmi K20 Pro, Poco F1 और Redmi Note 7S स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। Xiaomi Sale का आगाज़ कल यानी 29 नवंबर से होगा और शाओमी सेल 2 दिसंबर तक चलेगी। ब्लैक फ्राइडे सेल में मी हेडफोन कम्फर्ट, मी ब्लूटूथ स्पीकर 2, मी एलईडी स्मार्ट बल्ब, मी फोकस क्यूब और मी सेल्फी स्टिक समेत अन्य प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। शाओमी ब्लैक फ्राइडे सेल में एक्सचेंज ऑफर्स और HDFC Bank कार्ड और ईएमआई पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। शाओमी सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, Mi.com, मी होम स्टोर पर होगी।
Black Friday Sale: Xiaomi स्मार्टफोन पर ऑफर्स
ब्लैक फ्राइडे सेल में मी ए3 को 12,999 रुपये के बजाय 12,499 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ बेचा जाएगा। रेडमी के20 को 19,999 रुपये तो वहीं रेडमी के20 प्रो को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। याद करा दें कि
Redmi K20 और
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को भारत में 21,999 रुपये और 27,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था।
पोको एफ1 स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट तो वहीं रेडमी नोट 7एस को 9,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। Xiaomi की ब्लैक फ्राइडे सेल में Redmi Y3 स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट तो वहीं रेडमी 7ए के साथ 7,00 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मी डॉट पर एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Black Friday Sale: Xiaomi के अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर्स
स्मार्टफोन के अलावा शाओमी के अन्य प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। Mi Band 3 को छूट के बाद 1,749 रुपये के बजाय 1,599 रुपये में बेचा जाएगा। Mi LED Smart Bulb पर भी 300 रुपये का डिस्काउंट तो वहीं, Mi Security Camera Basic 1080p को डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपये में बेचा जाएगा।
हाल ही में लॉन्च हुए Mi Smart LED Desk Lamp 1S को 1,999 रुपये के स्पेशल प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन सेल के दौरान ग्राहक इस डिवाइस को 1,299 रुपये में खरीद सकेंगे। सेल के दौरान Redmi Note 8 Pro के नए इलेक्ट्रिक ब्लू, रेडमी नोट 8 का नया कॉस्मिक पर्पल और Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन को भी बेचा जाएगा।