Xiaomi 14 सीरीज के बाद अब चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी के Xiaomi 15 सीरीज को लेकर चर्चे होने लगे हैं। प्रबल संभावना है कि सीरीज में कंपनी टॉप एंड मॉडल Xiaomi 15 Ultra भी लॉन्च करेगी। अब इसी फोन को लेकर एक लीक सामने आया है। Xiaomi 15 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस सीरीज के प्रो मॉडल्स इस चिपसेट के साथ नए साल के आसपास लॉन्च हो सकते हैं जबकि अल्ट्रा मॉडल पहली तिमाही के अंत तक दस्तक दे सकता है।
Xiaomi 15 Ultra को लेकर सामने आया लीक कहता है कि इस फोन में डिस्प्ले के अंदर खास अपग्रेड देखने को मिल सकता (
via) है। चीन के जाने माने टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू (अनुवादित) के अनुसार, इस फोन में 2K डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह एक डुअल लेयर डिस्प्ले होगा जिसमें OLED पैनल होगा। अब तक के डिवाइसेज में सिंगल लेयर OLED पैनल दिए जाते रहे हैं। लेकिन डुअल लेयर OLED पैनल में बेहतर ब्राइटनेस, और HDR परफॉर्मेंस भी बेहतर मिलेगी।
Apple और Honor जैसी कंपनियां भी इस पैनल को आजमा चुकी हैं। इसके बाद शाओमी ऐसी कंपनी होगी जो इस तरह के OLED पैनल इस्तेमाल करने जा रही है। Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस फोन में 24GB रैम दी जा सकती है। यह 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
यहां पर टिप्स्टर ने एक और अहम बात कही है। टिप्स्टर के अनुसार, इस तरह के स्पेसिफिकेशंस के साथ फोन के हल्का और स्लिम होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। क्योंकि
Xiaomi 14 Ultra भी 9.2mm मोटा और वजन में 229.5 ग्राम का है। तो अगर Xiaomi 15 Ultra नए पैनल और इतनी बड़ी बैटरी के साथ आता है तो जाहिर तौर पर यह न तो स्लिम होगा और वजन में भी कहीं ज्यादा भारी हो सकता है। बहरहाल, फोन कैसा होगा यह अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए इंतजार ही करना होगा।