• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • इंडिया में लॉन्‍च हुई Xiaomi 11i सीरीज, 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्‍मार्टफोन

इंडिया में लॉन्‍च हुई Xiaomi 11i सीरीज, 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्‍मार्टफोन

इन स्‍मार्टफोन्‍स 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz डिस्‍प्‍ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

इंडिया में लॉन्‍च हुई Xiaomi 11i सीरीज, 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्‍मार्टफोन

मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 5G चिपसेट से इन फोन्‍स को लैस किया गया है और फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा दिया गया है।

ख़ास बातें
  • शाओमी (Xiaomi) ने इंडिया में नए साल की पहली लॉन्चिंग कर दी है
  • 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में इस सीरीज की लॉन्‍चिंग हुई है
  • इन स्‍मार्टफोन्‍स को 12 जनवरी से चार कलर ऑप्‍शन में खरीदा जा सकेगा
विज्ञापन
शाओमी (Xiaomi) ने इंडिया में नए साल की पहली लॉन्चिंग कर दी है। गुरुवार को कंपनी ने Xiaomi 11i सीरीज के तहत Xiaomi 11i HyperCharge और Xiaomi 11i को पेश किया। दोनों स्‍मार्टफोन अपनी फास्‍ट चार्जिंग तकनीक से दम दिखाते हैं। Xiaomi 11i HyperCharge इंडिया में आया पहला फोन है, जो 120 वॉट की हाइपरचार्ज टेक्‍नॉलजी से लैस है। दावा है कि यह स्‍मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में 100 परसेंट चार्ज हो जाता है। इसके मुकाबले Xiaomi 11i में 67 वॉट की टर्बोचार्ज तकनीक दी गई है, जो 5160mAh की बैटरी को महज 13 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर देती है। दोनों स्‍मार्टफोन्‍स 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz डिस्‍प्‍ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 5G चिपसेट से इन्‍हें लैस किया गया है और फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा दिया गया है।    
 

Xiaomi 11i सीरीज की कीमत और उपलब्‍धता

120 वॉट चार्जिंग के साथ आने वाले Xiaomi 11i Hypercharge स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है।  6GB+128GB वैरिएंट के दाम 26,999 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट के दाम 28,999 रुपये हैं। Xiaomi 11i स्‍मार्टफोन के भी दो वैरिएंट लॉन्‍च हुए हैं। 6GB+128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 8GB+128 GB मॉडल के दाम 26,999 रुपये हैं। इन स्‍मार्टफोन्‍स को 12 जनवरी से चार कलर ऑप्‍शंस- पैसिफिक पर्ल, स्टील्थ ब्लैक, कैमो ग्रीन और पर्पल मिस्ट में खरीदा जा सकेगा। स्‍मार्टफोन्‍स की बिक्री Mi.com, Flipkart.com, Mi Home और Mi Studio के अलावा ऑथराइज्‍ड रिटेल पार्टनर्स के पास होगी। कंपनी ने कई ऑफर्स भी पेश किए हैं। रेडमी नोट यूजर्स अपने स्मार्टफोन को एक्‍सचेंज करने पर 4,000 रुपये का एक्‍स्‍ट्रा फायदा उठा सकते हैं।  
 

Xiaomi 11i सीरीज के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

इस सीरीज के दोनों फोन्‍स में बड़ा फर्क चार्जिंग का है। Xiaomi 11i Hypercharge में 120वॉट की हाइपरचार्ज टेक्‍नॉलजी है। कंपनी का दावा है कि Xiaomi 11i HyperCharge की 4500mAh की बैटरी सिर्फ 15 मिनट में फुल हो जाती है। वहीं, Xiaomi 11i में 67 वॉट की चार्जिंग है। ये फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 5G चिपसेट से लैस हैं। डुअल 5G सिम को सपोर्ट करते हैं। वर्चुअल रैम एक्‍सपेंशन फीचर भी इनमें दिया गया है, जिससे रैम को 3जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इन फोन्‍स के स्‍टोरेज को हाइब्रिड सिम स्‍लॉट की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 

Xiaomi 11i सीरीज के इन फोन्‍स में 6.67 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले है। यह 120Hz डिस्‍प्‍ले रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टच सैंपलिंग रेट 360Hz का है। फोन्‍स में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। फ्रंट कैमरे को पंच होल डिजाइन में फ‍िट किया गया है। डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर इन फोन्‍स में फ‍िट हैं, जिन्‍हें Hi-Res ऑडियो सर्टिफ‍िकेशन मिला हुआ है। कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 का प्रोटेक्‍शन इन फोन्‍स के फ्रंट में है। 3.5 mm का हेडफोन जैक भी मिलता है, जो ज्‍यादातर यूजर्स की पसंद है। इन फोन्‍स को IP53 रेटिंग मिली है, जो अतिरिक्‍त प्रोटेक्‍शन देती है।  

Xiaomi 11i सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 108MP का HM2 इमेज सेंसर मेन कैरा है। इसे सपोर्ट करने के लिए 8MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री के फील्‍ड ऑफ व्‍यू को कवर करता है। इन फोन्‍स के फ्रंट में 16MP का सेल्‍फी कैमरा है। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K में की जा सकती है। व्‍लॉग मोड भी दिया गया है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Maruti Suzuki का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पहला स्थान हासिल करने का टारगेट
  2. OnePlus 13 Mini फोन 50MP ट्रिपल कैमरा, OLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च! डिटेल्स लीक
  3. Hisense A9 स्मार्टफोन ई-इंक डिस्प्ले, 8GB रैम, 4000mAh बैटरी के साथ फिर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  4. Realme GT 7 में मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग! नई लिस्टिंग में खुलासा
  5. MG Cyberster EV भारत में सिंगल चार्ज में 443 किलोमीटर रेंज के साथ हुई पेश, जानें खास फीचर्स
  6. BYD ने भारत में पेश की Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV, 540 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
  7. Trump Meme Coin: डोनाल्ड ट्रंप के मीम कॉइन ने मचाया तहलका! लॉन्च होते ही 300% उछला
  8. वियतनामी इलेक्ट्रिक SUV VinFast VF7 की भारत में एंट्री, 450km है रेंज, जानें फीचर्स
  9. TikTok अमेरिका में हुआ बंद, Apple, Google ने भी प्ले-स्टोर से हटाया!
  10. Redmi A5 फोन 6GB रैम, Android 15, 5G सपोर्ट के साथ FCC पर स्पॉट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »