Huawei द्वारा चीन में एनाउंस किया गया यह मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन शामिल है और शुरुआती कीमत 1,399 युआन (करीब 17,500 रुपये) रखी गई है।
 
                Photo Credit: Huawei
चीन में Wiko ने अपना नया स्मार्टफोन Wiko X70 लॉन्च कर दिया है। यह फोन कई ऐसे फीचर्स के साथ आया है जो आमतौर पर सिर्फ फ्लैगशिप डिवाइसेज में देखने को मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है BeiDou सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट, जो बिना मोबाइल नेटवर्क के भी काम करता है। यानी, अगर आपके पास सिग्नल नहीं हैं तब भी इमरजेंसी सिचुएशन में आप कनेक्ट रह सकते हैं। इसके अलावा फोन में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Kunlun Glass दिया गया है।
HuaweiCentral के मुताबिक, Huawei द्वारा चीन में एनाउंस किया गया यह मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन शामिल है और शुरुआती कीमत 1,399 युआन (करीब 17,500 रुपये) रखी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शंस - Black, White और Light Green में मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Wiko X70 में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Kunlun Glass प्रोटेक्शन से लैस है। फिलहाल Huawei ने इसके चिपसेट की जानकारी शेयर नहीं की है। फोन को 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज वाले कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गदया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पावर के लिए इसमें 6,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन एक ही चार्ज में लंबा बैकअप देने में सक्षम होगा। बॉडी की मोटाई 7.6mm है और यह IP54 रेटेड बिल्ड के साथ आता है, यानी यह हल्की पानी की छींटों और डस्ट से प्रोटेक्टेड रहने का दावा करता है।
Wiko X70 में Dual SIM सपोर्ट, USB 2.0 पोर्ट और सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि यह एक बजट फोन है, लेकिन सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसा हाई-एंड फीचर इसे अपने सेगमेंट में यूनिक बनाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
                            
                            
                                Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
                            
                        
                     Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
                            
                            
                                Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
                            
                        
                     Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
                            
                            
                                Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
                            
                        
                     Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका
                            
                            
                                Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका