Meta लगातार अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को अपग्रेड करने के लिए काम करता रहता है। हाल ही में पता चला है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म में AI कैपेसिटी का विस्तार करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी मेटा AI इंटरफेस को फिर से डिजाइन करने के अलावा अन्य फीचर्स पर काम कर रही है। यहां हम आपको WhatsApp के आगामी फीचर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक
रिपोर्ट से पता चला है कि WhatsApp अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड राइटिंग टूल शामिल करने के लिए काम कर रहा है। ये नए टूल यूजर्स को मैसेज की प्रूफरीडिंग करने में मदद करने के साथ-साथ खास टोन के आधार पर उन्हें रीराइट करने और मोडिफाई करने में भी मदद करेंगे।
ये AI बेस्ड टूल यूजर्स को 7 फिल्टर में से किसी एक का उपयोग करके मैसेज को रिराइट करने में मदद करेगा। रिपोर्ट में कोड के अनुसार, इन फिल्टर में शॉर्टर, फनी, पंस, स्पूकी, रीफ्रेज, सपोर्टिव और सारकास्टिक शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह फीचर उपलब्ध होगा तो वॉट्सऐप यूजर्स को टेक्स्ट बॉक्स के बगल में सेंड बटन के ऊपर एक पेंसिल बटन नजर आएगा। इस बटन पर टैप करने से एक टेक्स्ट एडिटर खुलेगा जो यूजर्स को सभी AI टेक्स्ट एडिटिंग टूल का एक्सेस प्रदान करेगा।
इस फीचर पर अभी भी काम चल रहा है। इसका कोड
WhatsApp वर्जन 2.25.85 में छिपा है। इसका मतलब है कि वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स आने वाले समय में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये AI राइटिंग टूल ऐप के यूजर्स के लिए बड़े स्तर पर कब रोल आउट किए जाएंगे।
WhatsApp पर जल्द ही फोटो कोलाज भी आने वाला है। खास बात यह है कि AI बेस्ड राइटिंग टूल ही इकलौता फीचर नहीं है जिस पर कंपनी काम कर रही है। WhatsApp कथित तौर पर स्टेटस अपडेट के लिए फोटो कोलाज फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है। यूजर अधिकतम 6 फोटो वाले ग्रिड में इमेज का चयन कर पाएंगे। यह फीचर एक अलग लेआउट ऑप्शन के तहत नजर आएगा जो स्टेटस अपडेट बनाते समय म्यूजिक, वॉयस और टेक्स्ट ऑप्शन के साथ नजर आएगा।