Vodafone ने 205 रुपये और 225 रुपये के नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को 4 जीबी तक डेटा मिलेगा। दोनों ही प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 600 एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं। बता दें कि 205 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान की वैधता 35 दिनों की है, जबकि 228 रुपये वाले प्लान की वैधता 48 दिनों की है। दो नए वोडाफोन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए जाने के अलावा सब्सक्राइबर्स के लिए Zee5 Theatre के सब्सक्रिप्शन का भी ऐलान किया गया। इस खास कंटेंट का एक्सेस वोडाफोन प्ले और आइडिया मूवीज एंड टीवी ऐप के ज़रिए मिलेगा।
वोडाफोन की वेबसाइट पर 205 रुपये और 225 रुपये वाले प्लान को
लिस्ट कर दिया गया है। दोनों ही प्लान को Vodafone Prepaid सब्सक्राइबर्स के लिए बोनस कार्ड्स में लिस्ट किया गया है।
205 रुपये वाले प्लान में सब्सक्राइबर्स को 2 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। वहीं, 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 4 जीबी डेटा दिया जाएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, 205 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 35 दिनों की है और 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 48 दिनों की।
दोनों ही वोडाफोन प्रीपेड प्लान में सब्सक्राइबर्स अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वैधता के दौरान यूज़र्स 600 एसएमएस भी भेज पाएंगे। प्लान में वोडाफोन प्ले ऐप का भी एक्सेस मिलेगा।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 205 रुपये और 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान बिहार-झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत चुनिंदा सर्कल में ही उपलब्ध है। गैजेट्स 360 भी स्वतंत्र रूप से वोडाफोन की वेबसाइट पर इन चार सर्कल में प्लान को वैरिफाई करने में सफल रहा।
इन सबके अलावा प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए वोडाफोन आइडिया ने Zee5 Theatre एक्सेस देने की भी बात की। इसे वोडाफोन प्ले और आइडिया मूवीज एंड टीवी ऐप के ज़रिए एक्सेस किया जा सकेगा।